बिहार

भूत-बैताल के साथ निकली शिव की बारात, दर्शन को उमड़ा सैलाब

पटना सिटी, (न्यूज क्राइम 24) महाशिवरात्रि महोत्सव शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में आज 26 वां शिव की भव्य शोभायात्रा बारात निकाली गई। सिमली स्थित प्राचीन शिव मंदिर में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ देवाधिदेव की पूजा और महाआरती के बाद विधानसभा अध्यक्ष सह विधायक नंदकिशोर यादव ने महाआरती उतारने के साथ शिव की बारात को रवाना किया। भूत बैताल की झांकियों के साथ निकली शिव की बारात अशोक राजपथ से होते हुए गाय घाट स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर पहुंची। करीब 5 किलोमीटर की दूरी तय कर शोभा यात्रा 7 घंटे में गायघाट गौरीशंकर मंदिर पहुंची।

शिव की अलौकिक बारात और आकर्षक झांकियों के दर्शन के लिए अशोक राजपथ के दोनों किनारे शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग अपने हाथों से और सड़कों पर जगह-जगह पुष्प वर्षा और भगवान की आरती कर धन्य हुए। पूरा शहर हर-हर महादेव के गगनभेदी नारे से गूंजता रहा। शिव की बारात, मालसलामी, मारूफगंज, पूरब दरवाजा, हाजीगंज, चमडोरिया, चौक, खाजेकला, गुरहट्टा, पश्चिम दरवाजा, भद्र घाट होते हुए गायघाट गौरी शंकर मंदिर पहुंची।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

बारात में नूरुद्दीन गंज खंगर पर से निकाली शिवलिंग का पूजन करते हनुमान जी का दृश्य, सिमली से भगवान शिव-पार्वती की झांकी, बनारस के कलाकारों द्वारा श्मशान के अघोरियों का करतव मुख्य आकर्षक का केंद्र रहा। भरतपुर सिमली, भठ्ठीपर, किला रोड, पीड़दमड़िया, विश्वकर्मा मंदिर चौक, पटना साहिब स्टेशन, शिकारपुर आदि मोहल्लों से निकाली गई झांकियां सराहनीय रही। भगवा दल, बजरंग दल के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। फूल मालाओं से सुसज्जित विशाल रथ पर भगवान भोले शंकर की जगह -जगह नर-नारियों एवं स्वयंसेवी संगठनों ने आरती उतारने के साथ पुष्प वर्षा की। रथ के साथ महिलाओं की मंडली भजन कीर्तन करती चल रही थी। आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा गाए जा रहे भक्ति गीतों पर युवाओं की टोली भक्ति भाव में झूमती चल रही थी।

शोभायात्रा का नेतृत्व समिति के संरक्षक विधानसभा अध्यक्ष सह विधायक नंदकिशोर यादव, मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साह, शोभा यात्रा के संयोजक राजेश साह, वार्ड पार्षद अंजली राय, विनोद कुमार, गायत्री देवी, समिति के उपाध्यक्ष प्रभाकर मिश्र, दिलीप चौधरी, मनोज वर्मा, पूर्व पार्षद लल्लू शर्मा, धीरेन्द्र सिंह, राजू चंद्रवंशी, विनय केसरी, शाह कमल कृष्ण, हरेंद्र यादव, उदय यादव, राजेश यादव, अजय कुमार आदि कर रहे थे। शोभा यात्रा के स्वागत में झाउगंज में आदर्श महिला शिल्प कला केंद्र, तख्त हरिमंदिर जी प्रबंधक कमेटी, मच्छरहट्टा व्यवसाय संघ, गुरहट्टा में बम बम शिव लहरी, पश्चिम दरवाजा में सत्यनारायण केसरी आदि संस्थाओं के सदस्यों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया तथा शामिल श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, चाय, शरवत, और फल की व्यवस्था की थी।

Related posts

पटना साहिब स्टेशन पर 20 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव, देखिये सूची

News Crime 24 Desk

खबर का असर-प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बने 6 करोड़ की लागत से 11 किलोमीटर की सड़क एक बर्ष में जर्जर

आचार्य किशोर कुणाल जी की आकस्मिक निधन महावीर कैंसर संस्थान के लिए एक अपूर्णणीय क्षति