बिहार

हर हर महादेव उदघोष के साथ निकली शिव-पार्वती की ऐतिहासिक शोभा यात्रा

दानापुर(न्यूज क्राइम 24): महाशिवरात्रि के अवसर पर स्थानीय शिवालयों व मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए सैंकड़ो श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा .इस दौरान श्रद्धालुओं के हर हर महादेव जयघोष से चारों दिशायेँ भक्तिमय वातावरण से गुंजायमान हो गया . आयोजन से पूर्व शिवालयों व मंदिरों को आकर्षक ढंग से रंग बिरंगी बल्बों फूल-पत्तों से दुल्हन की तरह सजाया गया था .

इस मौके कर खास कर धर्म प्रेमी संघ,खगौल की ओर से हर-हर महादेव उद्घोष के साथ घोड़ा-ऊंट और बैंड-बाजा के धुन पर नाचते गाते भूत-पिशाच भगवान शिव-पार्वती आदि कई देवी-देवताओं के रूप धरे आकर्षक श्रद्धालुओं का शिव बारात की झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा . इस ऐतिहासिक शोभा यात्रा में नगर की महिलाएं और युवाओं की टोली नाचते गाते साथ चल रहे थे |

यह शोभा यात्रा खगौल के छोटी बदलपुरा स्थित राम लखन लाल ठाकुरबाड़ी मंदिर, लाल चौक से निकल कर थाना रोड होते हुये मोतीचौक,चक्रदाहा,रेलवे लोको कॉलोनी,जयराम बाजार आदि मुख्य मार्गों से होकर पुनः राम लखन लाल ठाकुरबाड़ी मंदिर में लौट गया | इस देखने के लिए सड़कों के दोनों किनारे भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा | जगह-जगह शिव–पार्वती के भक्तों ने भगवान शिव-पार्वती की आरती उतारी गयी और फूल बर्षा कर स्वागत किया |

Advertisements
Ad 2

धर्म प्रेमी संघ आयोजन समिति के अध्यक्ष रितेश कुमार उर्फ बिट्टू कहना है कि करीब 63 वर्षों से महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव-पार्वती की भव्य शोभायात्रा का आयोजन तमाम खगौल नगर वासियों के सहयोग से हर साल नगर में आपसी प्रेम और सौहार्द बनाए रखने के लिए किया जाता है |

मंदिर के पुजारी गौतम पांडे और विवाह करने वाले वाले पंडित स्भश तिवारी ने बताया कि बारात वापसी के बाद रात्री में पूरे विधि-विधान से भगवान शिव- पार्वती विवाह सम्पन्न हुआ | विवाह उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने भजन कीर्तन के साथ-साथ विवाह गीत गा कर आयोजन को और भी यादगार बना दिया | विवाह से पूर्व बरातियों को प्रसाद के रूप में भोजन भी कराया गया |

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन