बिहार

वरिष्ठ रंगकर्मी नवाब आलम को भिखारी ठाकुर वरिष्ठ पुरस्कार (रंगमंच) से नवाजा गया

खगौल(अजित यादव): वरिष्ठ रंगकर्मी एवं सूत्रधार संस्था के महासचिव नवाब आलम को बिहार कला पुरस्कार के अंतर्गत भिखारी ठाकुर वरिष्ठ पुरस्कार(रंगमंच) मिलने पर खगौल के रंगकर्मियों ने हर्ष व्यक्त किया। पिछले 40 वर्षों से सक्रिय रंगकर्मी नवाब आलम रंगमंच के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है। उन्होंने न सिर्फ खगौल में बल्कि देश के कई दूसरी जगहों पर भी रंगमंच पर अपना जलवा बिखेरा है। अपनी संस्था “सूत्रधार” की विगत कई वर्षों से लगातार सक्रियता में इनका बहुत बड़ा योगदान है। रंगमंच के साथ-साथ अपने सामाजिक सरोकारों के लिए भी इन्हें जाना जाता है। नवाब आलम ने कहा कि यह सम्मान कस्बाई रंगमंच का सम्मान है। यह हमारे तमाम साथी, हमारे दर्शक गण सभी के शुभकामनाओं का प्रतिफल है। उन्होंने बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग का विशेष आभार प्रकट किया साथ ही सूत्रधार द्वारा 7, 8 एवं 9 फरवरी को आयोजित तीन दिवसीय खगौल विरासत नाट्य महोत्सव 2021 में सभी को आमंत्रित किया। पुरस्कार मिलने के बाद बधाई देने वालों विधायक रितलाल राय, प्रसिद्ध यादव,रामदास राही, उदय शंकर यादव, प्रमोद त्रिपाठी,उदय कुमार, अभय सिन्हा, अवधेश प्रीत सुमन कुमार, धुव्र कुमार, आशीष मिश्र, मो सदीक,नीरज सिंह,दीपक,अखिलेश कुमार,अमरेंद्र कुमार,अमन कुमार,रणजीत सिंहा आदि शामिल हैं।

Advertisements
Ad 1

Related posts

बिना सूचनापट्ट लगाये लोकल उजला बालू व घटिया सामग्री से हो रहा सड़क निर्माण कार्य, जमकर उड़ाई जा रही है मापदंड की धज्जियां

हवन व पूजा के साथ 48 घंटे का अष्टयाम महायज्ञ सम्पन्न

फुलवारी शरीफ में डॉक्टर के ड्राइवर ने क्लीनिक में फांसी लगाकर दे दी जान

error: