बिहार

‘सरगम महिला बैंड’ की आत्मनिर्भर बेटियाँ करेंगी एनडीए सम्मेलन में धमाकेदार स्वागत

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजीत यादव। फुलवारी ब्लॉक के शिव मंदिर तालाब कैंपस के विशाल मैदान में 11 सितम्बर को होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं. इस सम्मेलन की सबसे बड़ी आकर्षण बनेंगी “सरगम महिला बैंड” की आत्मनिर्भर महादलित बेटियाँ, जो पारंपरिक वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों के साथ नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत करेंगी. यह वही बैंड है जिसने कभी “कौन बनेगा करोड़पति” के मंच पर अमिताभ बच्चन के बीच अपनी कला का शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय पहचान बनाई थी।

जनता दल यूनाइटेड एससी/एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व विधायक अरुण मांझी ने बताया कि इस सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी के साथ-साथ जद (यू), भाजपा, हम (से), लोजपा (आर) और रालोमो के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भी इसमें भाग लेंगे. सम्मेलन में दलित, महादलित, अतिपिछड़ा वर्ग, महिलाएं और युवा केंद्र में रहेंगे।

Advertisements
Ad 1

“सरगम महिला बैंड” का योगदान केवल एक सांस्कृतिक प्रस्तुति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण और सामाजिक बदलाव का प्रतीक बन चुका है. बैंड की सदस्याएँ आत्मनिर्भरता और संघर्ष की मिसाल पेश करते हुए अब बड़े राजनीतिक आयोजनों में अपनी कला से समाज को प्रेरित कर रही हैं।

आयोजकों का कहना है कि इस सम्मेलन के जरिए एनडीए की एकता और सामाजिक समावेश का संदेश बिहार की धरती से दिया जाएगा. वहीं सरगम महिला बैंड का प्रदर्शन इस आयोजन को और भी खास और यादगार बना देगा।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: