धनबाद: निरसा थाना क्षेत्र के निरसा मैथन रोड स्थित रानी सती इंटर प्राइजेज भट्टा और डिपू में जिला खनन पदाधिकारी और एसडीएम ने छापेमारी कर 532.31टन अवैध कोयला जब्त किया ।एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने बताया कि अभी कई कागजातों की भी जांच की जा रही है । बताया जाता है कि जिला प्रशासन को पिछले कई दिनों से निरसा क्षेत्र में अवैध कोयले के कारोबार की शिकायत मिल रही थी । जिला प्रशासन को यह भी सूचना था कि निरसा पुलिस के गठजोड़ से क्षेत्र अवैध कोयले के कारोबार हो रहा है ।जिला प्रशासन को यह भी गुप्त सूचना मिल रही थी कि निरसा के राणीसती इंटर प्राइजेज में अवैध कोयला का खेल कोयला तस्कर मनीष कर रहा है । इस सूचना पर जिला खनन विभाग और धनबाद एसडीएम ने संयुक्त छापेमारी कर 532 .31 टन कोयला जब्त किया धनबाद एसडीएम और खनन विभाग के इस करवाई से निरसा के कोयला तस्करो में हड़कंप है ।