बिहार

हृदय रोग से ग्रसित बच्चों की जांच शिविर लगाया गया

पटना(न्यूज़ क्राइम24): एक जाँच शिविर का आयोजन किया गया|जिसका उदघाटन श्रीमती भारती शर्मा अध्यक्ष ई.सी.आर. डब्लू.ओ.ईस्ट सेंट्रल रेलवे वूमेन ऑर्गेनाइज हाजीपुर पी.डी.जी. विंदु सिंह प्रिंसिपल रेलवे सिगनल ह चीफ मनोज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया|इस कार्यक्रम में सौ से ज्यादा हृदय रोग से ग्रसित बच्चों की जांच की गई जिसमें 23 बच्चों के हृदय के ऑपरेशन की सिफारिश की गई|

रोटरी क्लब पटना सिटी के अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि गिफ्ट ऑफ लॉइफ के तहत इन सभी बच्चों के हृदय का ऑपरेशन निशुल्क होगा|जिस में आने वाले सभी खर्च रोटरी के सहयोग से होगा । बच्चों की जांच भारत के प्रसिद्ध पेडिट्रिक्स सर्जन डॉ गौरव कुमार और डॉक्टर अंकित गर्ग के द्वारा संपन्न हुआ सभी जांच की भी सुविधा मुफ्त थीं| इस नि शुल्क कैम्प मे सम्पूर्ण बिहार के बच्चों की उपास्थिति रही।

Advertisements
Ad 2

आई कार्यक्रम में पटना साउथ के अध्यक्ष चंद्रमणि कुमार ने बताया कि ऐसा प्रयास हमेशा हम लोगों के द्वारा चलाया जाता रहेगा कार्यक्रम में रो.जे.पी.रोठी, रो संजीव कुमार यादव , रोटरी पटना सिटी सम्राट के अध्यक्ष रो सुधीर प्रभात, रोटरी कंकड़ बाग़ की अध्यक्षा रो बिभा रानी रो उमेश कुमार, रो राहुल कुमार सहित विभिन्न क्लबों के रोटेरियन की सहभागिता रही|

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन