बिहार

सड़क किनारे पेड़ से टकराई स्कार्पियो, एक महिला की मौत, 7 घायल

जमुई(मो० अंजुम आलम): जमुई- नवादा मुख्य मार्ग पर धर्मपुर गांव के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई जिससे स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में स्कार्पियो पर सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मासूम बच्ची सहित सात लोग घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा पहुंचाया गया यहां से एंबुलेंस के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक देवेंद्र कुमार द्वारा इलाज के दौरान दो महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया। बाकी सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मृतका की पहचान अरवल जिला के यहियापुर निवासी राधामणि देवी के रूप में हुई है जबकि घायलों में धनंजय कुमार, राधिका देवी, कृष्णनंदन सिंह, मीणा देवी, 5 वर्षीय शिवानी कुमारी और श्याम कुमार शामिल हैं.

Advertisements
Ad 2

मृतक वह सभी घायल एक ही परिवार के बताए जाते हैं घायल धनंजय कुमार ने बताया कि वे सभी लोग स्कार्पियो वाहन पर सवार होकर पूजा करने देवघर जा रहे थे इस दौरान सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग पर धर्मपुर गांव के समीप स्कॉर्पियो के आगे का चक्का अचानक फट गया और स्कारपियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि अन्य सभी 7 लोग घायल हो गए। फिलहाल घायलों में दो महिलाओं की स्थिति नाजुक बनी हुई है।जिसे पटना ले जाया गया है। इधर दुर्घटना के बाद पहुंची पुलिस द्वारा घटना की जांच- पड़ताल की जा रही है। घटना स्थल पर लोगों की काफी भीड़ लगी हुई है।

Related posts

पाटलीपुत्र में चलाया गया मैं भी केजरीवाल कार्यक्रम

राजद का महिला और दलित विरोधी चाल चरित्र और चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया : डॉ० भट्ट

फुलवारी के शहरी व ग्रामीण इलाकों में राम जन्मोत्सव की धूम