मधुबनी, (न्यूज़ क्राइम 24) मिथिला के धरती मधुबनी जिले के वाटसन खेल मैदान परिसर में आयोजित दो दिवसीय मधुबनी जिला स्थापना दिवस सह मधुबनी महोत्सव के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार को जिला प्रशासन की ओर से विशेष सम्मान से नवाजा गया।
मधुरेंद्र कुमार ने मुख्य मंच के ठीक सामने करीब 12 हजार किलोग्राम गंगा के बालू का उपयोग करते हुए 10 फीट ऊंची भव्य सैंड आर्ट का निर्माण किया था। यह कलाकृति “स्वच्छ मधुबनी, स्वस्थ मधुबनी” थीम पर आधारित थी, जिसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। महोत्सव में आने वाले दर्शकों और अधिकारियों ने उनकी कलाकृति की भरपूर सराहना की।
महोत्सव के समापन समारोह में जिला प्रशासन की ओर से सदर एसडीओ चंदन कुमार मिश्रा ने मुख्य मंच पर मधुरेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र और मिथिला पाग पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्हें “मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि मधुरेंद्र कुमार की कलाकृति ने न केवल महोत्सव की शोभा बढ़ाई बल्कि स्वच्छता संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
