Uncategorized

छापेमारी कर घी-तेल के लिए नमूने

बलिया(संजय कुमार तिवारी): खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कोटवा नारायणपुर स्थित कोटवा बाजार में छापेमारी 4 प्रतिष्ठानों से संदिग्ध खाद्य तेल का नमूना लिया। ये नमूने जांच के लिए जाएंगे और कमी मिली तो कार्रवाई होगी। कोरन्टाडीह पुलिस चौकी के सिपाहियों के सहयोग से कोटवां बाजार में छापामार कर वहा से दो सरसो तेल, एक सोयाबीन रिफाइन तथा एक ब्लेंडेड वनस्पति खाद्य तेल का नमूना लिया गया.

प्रवर्तन दल ने गोविन्दपुर स्थित घी निर्माण इकाई पर छापा मारकर प्रतिष्ठान से एक घी व एक क्रीम का नमूना लिया। घी निर्माण इकाई पर व्याप्त अव्यवस्था पर चेतावनी दी कि साफ सफाई के साथ अन्य कमियों को दूर करवा लें। दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश राय समेत अन्य अधिकारी थे.

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

लाइसेंस व पंजीकरण के लिए 23 को लगेगा कैम्प-

अभिहित अधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 23 फरवरी दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक फूड व्यवसायियों के लिये लाइसेन्स व पंजीकरण कैम्प का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला विजय सिनेमा रोड बलिया पर किया जाएगा।

Related posts

बिहार के दम्पंती द्वारा एवं एक बच्चे को इटली के दम्पति द्वारा गोद लिया गया

उल्लेखनीय विकास कार्य करनेवाले मुखियाओं को पारस एचएमआरआई ने “कीर्तिमान मुखिया सम्मान” से सम्मानित किया

मदर्स डे पर स्कूल में बच्चों ने दीपों से अपनी मां की आरती उतारी