उत्तरप्रदेश

आरपीएफ बलिया ने रेलवे ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वालो के खिलाफ छापेमारी

Advertisements
Ad 5

बलिया(संजय कुमार तिवारी): परिक्षेत्र में ई टिकट दलाली की रोकथाम हेतु दिनांक 5-08-2021 को आर पी एफ बलिया के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक जयेंद्र कुमार मिश्रा, कांस्टेबल भीम चौरसिया, कांस्टेबल अमित मिश्र, कांस्टेबल अभय कुमार द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर बेरुआरबारी/बलिया स्थित जन सेवा केंद्र पर छापा मारकर उक्त दुकान के संचालक अभिजीत उर्फ अंबुज पुत्र श्री कृपाशंकर , निवासी- देल्हुआ, पोस्ट-सूर्यपुरा, थाना-सुखपुरा, जिला बलिया उम्र 22 वर्ष को आईआरसीटीसी की फर्जी नाम पते से कुल 06 अदद फर्जी पर्सनल यूजर आईडी बनाकर व उसपर रेलवे का तत्काल व सामान्य श्रेणी के रेलवे ई टिकट बनाकर अवैध रूप से बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया l उक्त पकड़े गए अभियुक्त के पास से 11 अदद रेलवे ई टिकट कुल कीमती 9253.86/- रुपये बरामद किया गया l दुकान से अभियुक्त द्वारा ई-टिकट बनाने में प्रयुक्त 01 लेपटॉप, 01 अदद CPU और 01 अदद मोबाइल व नगद 1800/- रुपया जब्त किया गया। उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध रेसुब पोस्ट बलिया पर मामला पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने रेलवे के वेबसाइट में सेंध लगाकर लाखो रुपए के अवैध टिकट का व्यापार करना स्वीकार किया है। अभियुक्त को जेल भेजा गया है।

Advertisements
Ad 1

Related posts

किसानों की फसल नुकसान का नही मिला मूवावजा तो सदन में उठाऊंगा मामला – रमाशंकर विद्यार्थी

विद्यालयों की अवसंरचना सुधार हेतु “बंधु महल” ने शिक्षिका रीना त्रिपाठी को किया सम्मानित

मिशन शक्ति के तहत किया बच्चों को जागरूक : रीना त्रिपाठी

error: