बिहार

घटिया निर्माण सामग्री से सड़क बदहाल, लोग हो रहे ज़ख्मी

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): फुलवारी नगर परिषद के अंतर्गत अल्बा कॉलोनी के विभिन्न वार्डों में बनाई गई सड़कों में घटिया निर्माण सामग्री के कारण सड़कें टूट फुट गयी हैं। हालत यह है कि दो सप्ताह पहले बनी एक सड़क पर नाली के सभी ढक्कन भरभरा कर टूट गए हैं। वार्ड 27 में बनी इस सड़क पर नाली के चैंबर के ढक्कन के टूटने से कई लोग इसमें गिरकर ज़ख्मी भी हो गये हैं। इसी तरह कुछ महीने पहले बनी एक दूसरी सड़क पूरी तरह बैठ गयी है। अल्बा वेलफेयर कमिटी के सदस्यों ने ऐसी सड़कों के बारे में वार्ड सदस्य, जूनियर इंजीनियर और कार्यपालक अधिकारी से भी शिकायत की। कमिटी के अध्यक्ष अरमान मलिक ने बताया कि बार-बार इस ओर ध्यान दिलाने के बावजूद सड़कों की निर्माण सामग्री की न तो जांच की जा रही और न ही इसमें सुधार हो रहा है।

Advertisements
Ad 1

उन्होंने कहा कि इन सड़कों का न तो एस्टीमेट बताया जा रहा और न ही सड़कों की लंबाई-चौड़ाई का उल्लेख हो रहा। उन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए सभी निर्मित और निर्माणाधीन सड़कों और निर्माण सामग्री की जांच की मांग की। बताया कि सड़क और चैम्बर निर्माण के समय लोगों के कहने के बावजूद भी घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया । इसके अलावा इस कॉलोनी में ड्रेनेज की समस्या अभी तक पूरी तरह दूर नहीं हो पाई है। इतना ही नहीं बगल के कॉलोनी से ड्रेनेज का गंदा पानी कॉलोनी में आ रहा है जिससे अल्वा कॉलोनी की सड़कें और गलियां भर जा रही है । नाले का गंदा पानी कॉलोनी में फैलने से लोग बदबू से परेशान है वही आने जाने में भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी वालों ने मांग किया है कि जल्द से जल्द बगल के कॉलोनी से आने वाला ड्रेनेज का पानी रोका जाए और घटिया सड़क और चैंबर का फिर से उच्च क्वालिटी के निर्माण सामग्री के साथ बनाया जाए।

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

error: