बिहार

राजद कोटे के मंत्री काम में फिसड्डी रहे और जहरीले बयान देने में अव्वल : जयराम विप्लव

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कहा कि शिक्षा और रोजगार पर झूठ श्रेय चाहने वाले युवराज की पोल खुल चुकी है। जैसे वो अपने पांच मंत्रालयों में एक भी भर्ती नहीं कर पाए, वैसे ही उनके चेले शिक्षा विभाग में एक भी क्लासरूम नहीं बना सके।
ऐसे अनेकों मुद्दे हैं जो राजद का विकास के प्रति नकारात्मक रवैए को प्रमाणित करता है। यह वही पार्टी है जो सत्ता में रहकर विकास कार्यों के लिए आवंटित फंड खर्च नहीं कर पाती लेकिन व्यक्तिगत फंड जमा करने के लिए सीधे ट्रेज़री लूट लेती है।

जयराम विप्लव ने कहा कि चंद्रशेखर यादव भी राबड़ी देवी की तरह फंड के उपयोग में नाकाम रहे हैं। उन्होंने बताया कि जंगलराज के दिनों में केंद्र का पैसा हर साल लौट जाता था, खासकर राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री रहते कई बार योजनाओं का फंड खर्च नहीं हो पाया था। वही विरासत तेजस्वी यादव ने भी आगे बढ़ाई है।

Advertisements
Ad 1

तेजस्वी की पसंदीदा शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने 2023-24 में केंद्र से मिले फंड के बावजूद अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण नहीं कराया, जिससे शिक्षा का इंफ्रास्ट्रक्चर ठप सा हो गया। चंद्रशेखर यादव की निष्क्रियता के कारण 2023-24 में 1,017 स्वीकृत कक्षाओं में से एक भी कक्षा का निर्माण नहीं हुआ। कक्षा 9 और 10 के लिए 2,152 स्वीकृत कक्षाओं में से केवल 567 कक्षाएं बनीं, जबकि कक्षा 1 से 8 के लिए 7,568 स्वीकृत कक्षाओं में से मात्र 2,568 कक्षाएं बनीं। जयराम विप्लव ने कहा कि यह मंत्री की शिक्षा के प्रति उदासीनता और फंड के प्रबंधन में अक्षमता का स्पष्ट उदाहरण है। तेजस्वी यादव का शिक्षा मंत्री हिंदुओं के विरुद्ध घृणा फैलाने और हिंदू ग्रंथों तथा देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणियां करने में व्यस्त रहा, जबकि अपने समय का बड़ा हिस्सा ट्रांसफर-पोस्टिंग के भ्रष्टाचार में और विभागीय अधिकारियों से अहंकार की लड़ाई में बर्बाद करता रहा।

Related posts

गौरीचक में भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग का कहर, एक ड्राइवर जिंदा जला

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!

error: