बिहार

रूक्मणी बिल्डटेक के खिलाफ फ्लैट खरीददारो मे बढ़ रहा आक्रोश

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): संपतचक प्रखंड अन्तर्गत एकतापुरम (भोगीपुर) मे रूक्मणी बिल्डटेक के द्वारा निर्माणाधीन अपार्टमेन्ट छ्त्रपति शिवाजी ग्रीन्स परिसर के निवासियों ने परिसर के अंदर सुरक्षा, सेवा व सुविधा बहाल करने से संबंधित मांग पत्र रूक्मणी बिल्डटेक लिमिटेड के निदेशकगण अजीत आजाद, रेणू आजाद, अमित कुमार चौबे, मानब कुमार सिंह, राजीव कुमार ठाकुर समेत प्रबंधक सह अकाउंटेंट कमलेश कुमार को शिकायती पत्र भेजा है। इससे पहले बैठक कर परिसर की दुर्दशा एवं बदतर हालात पर चर्चा हुई . रूक्मणी बिल्डटेक के निदेशको के समक्ष प्रमुख मांगों में सभी ब्लौक मे निर्बाध विधुत सप्लाई के लिए अलग अलग ट्रांसफार्मर व जेनेरेटर तथा कौमन विधुत कनेक्शन की सुविधा बहाल करने, अच्छे कंपनी के लिफ्ट को लगाकर चालु कराया जाने,पेयजल आपूर्ति हेतू पर्याप्त मोटर पंप के साथ संपूर्ण परिसर मे अग्निशमन तकनीक लगाया जाने, परिसर के बेसमेंट को जल-जमाव मुक्त बनाकर तथा विकसित कर पार्किंग के रूप मे सुपुर्द करने, मान्यताप्राप्त एजेन्सी से सुरक्षा प्रहरी, केयर टेकर, एवं सफाईकर्मी नियुक्त करने निर्माण मरम्मत एवं रखरखाव के लिए सरकारी नियमावली के साथ साथ डेवलपमेंट एग्रीमेंट, शेयर डिस्ट्रीब्यूशन एवं सप्लीमेंट्री शेयर डिस्ट्रीब्यूशन मे वर्णित शर्तो का पालन करने आदि शामिल हैं।

Advertisements
Ad 1

पीड़ित फ्लैट खरीददारो ने बैठक में चर्च की है की फर्जीवाड़ा कर बैंक से लोन लेने के आपराधिक मामले 20 जुलाई 2022 को इस शर्त पर निदेशको को जमानत दिया है कि वे 1 साल के अंदर परिसर को नियमानुकूल निर्मित कर देंगे मगर अफसोस है कि 1 साल मे लगभग 9 माह गुजर गए , मात्र 3 माह बचे हैं लेकिन स्थिति ज्यों का त्यों है।

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती

error: