पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देशानुसार एवं सहायक पुलिस अधीक्षक, दानापुर-01 श्री भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन मुस्कान के तृतीय चरण के अंतर्गत बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा गुमशुदा हुए कुल 51 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 11 लाख रुपये बताई जा रही है।
बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को विधिवत रूप से सुपुर्द कर दिए गए। इस कार्रवाई से संबंधित जानकारी स्वयं सहायक पुलिस अधीक्षक, दानापुर-01 भानु प्रताप सिंह ने साझा की।
उन्होंने बताया कि “ऑपरेशन मुस्कान” का उद्देश्य न सिर्फ गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी है, बल्कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को भी सशक्त बनाना है। इस तरह की पहल से यह साबित होता है कि पुलिस तकनीकी संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए आम जनता की मदद करने के लिए सतत प्रयासरत है। इस मौके पर मोबाइल पाने वाले लोगों ने भी दानापुर पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया और इस पहल की सराहना की।