बिहार

गणतंत्र दिवस: गांधी मैदान में राज्‍यपाल ने फहराया तिरंगा

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): देश आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र दिवस का मुख्‍य राजकीय समारोह पटना के गांधी मैदान में हुआ, जहां राज्‍यपाल फागू चौहान ने राष्‍ट्रध्‍वज फहराया। इसके पहले राज्यपाल ने कारिगल चौक पर पुष्पांजलि अर्पित किया। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी दी। वहीं राजद नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर तिरंगा फहराया। उन्होंने तिरंगे को सलामी दी। गांधी मैदान समारोह में आठ विभागों की झांकियों में राज्‍य की प्रगति का प्रदर्शन किया गया। कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए समारोह में आम लोगों के शामिल होने पर प्रतिबंध लगाया गया था। केवल अनुमति प्राप्‍त पास धारकों ने ही इसमें शिरकत की।

Advertisements
Ad 2

समारोह कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर के दौरान लागू कोरोना गाइडलाइन के तहत संपन्‍न हुआ। समारोह स्‍थल पर बगैर अनुमति प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था। गांधी मैदान में राज्यपाल का कारकेड एसबीआइ भवन के सामने गेट से प्रवेश किया। एक्जीविशन रोड के सामने गेट से सरकार के आला पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों के वाहन प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जा सके। मीडिया के वाहन रिजर्व बैंक के सामने वाले गेट से अंदर गए। एसके मेमोरियल हाल के सामने वाला गेट परेड के लिए सुरक्षित किया गया था।

Related posts

तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के पहले दिन ‘जीरो बजट फ़िल्म मेकिंग’ पर ख़ास चर्चा

भारतीय लोकहित पार्टी ने मुख्यमंत्री से की मांग

जमीन कब्जा को लेकर सेवानिवृत दरोगा ने आंख में झाेंक दिया मिर्चा पाउडर, जाने लगी आंख की रोशनी