पटना, (न्यूज क्राइम 24) वित्त मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा आज वर्ष 2024-25 के लिए विधानसभा में पेश बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि यह बजट मूल रूप से पिछले महागठबंधन सरकार जिसमें तेजस्वी प्रसाद यादव जी उपमुख्यमंत्री थे ,द्वारा तैयार किया गया हीं बजट है। जिसे एनडीए सरकार द्वारा आज विधानसभा में पेश किया गया है।
पिछली महागठबंधन सरकार के समय तेजस्वी जी ने दबाव डालकर शिक्षा, रोजगार और नौकरी,समाजिक सुरक्षा , महिला सशक्तिकरण, आईटी, कृषि , स्वास्थ्य , उधोग के साथ हीं खेल एवं संस्कृति जैसे विषयों को विशेष प्राथमिकता दिलवाई थी। खेल के लिए अलग से विभाग खोला गया था। जिसमें मामूली शाब्दिक हेराफेरी कर उसे एनडीए सरकार का बजट बताकर आज विधानसभा में पेश किया गया है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि बजट में जिस राशि का प्रावधान किया गया है वह सही ढंग से खर्च हो । साथ हीं नौकरी और रोजगार सृजन की जो प्राथमिकता दी गई है उसे सही रूप में अमलीजामा पहनाया जाए। और 10 लाख नौजवानों को नौकरी और 10 लाख नौजवानों को रोजगार देने के संकल्प को यथाशीघ्र पुरा किया जाए।