पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) साहिब से एनडीए के प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नगर विकास मंत्री नितिन नवीन तथा विधायक संजय सरावगी के साथ बांकीपुर विधानसभा के छह मंडलों में लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यालय उद्घाटन की शुरुआत बोरिंग रोड के कृष्णा मंडल से हुई जहां बाइक पर सवार सैकड़ों की संख्या में युवा रविशंकर प्रसाद की गाड़ी के आगे आगे चल रहे थे। उसके बाद गोलघर मंडल, जक्कनपुर, शहीद राम गोविंद, चिरैयाटाँड के बाद कदमकुआँ मंडल में उद्घाटन का यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। विभिन्न जगहों पर सांसद प्रत्याशी ने जनता से सीधा संवाद किया तथा अपने कार्यकाल में पटना शहर के लिए किए गए कामों की चर्चा की।
रविशंकर प्रसाद ने केंद्र की मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा की पिछले दस वर्षों के कार्यकाल में मोदी सरकार ने जनता के आकांक्षा और अपेक्षा के अनुरूप काम किए है, कोरोना महामारी के संकट में भी वैक्सीन से लेकर अनाज तक की चिंता केंद्र की मोदी सरकार ने की है और आज भी अस्सी करोड़ लोगो को मुफ़्त राशन का लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही सरकार की अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों में योग्यता के अनुसार मिल रहा है।
भारत तेज़ी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है और इसे आगे बढ़ाने में सबके सहयोग की आवश्यकता है जो आपकी एक वोट से पूरी होगी। नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने केंद्र की मोदी सरकार के थर्ड टर्म को कन्फर्म करते हुए बांकीपुर विधानसभा में सर्वाधिक मत प्रतिशत के साथ छह विधानसभा में सबसे ज़्यादा मतों से रविशंकर प्रसाद को जिताने का संकल्प दोहराया। उन्होंने मंडल स्थित कार्यालय की उपयोगिता पर ज़ोर देते हुए कहा की मतदाताओं के बीच जागरूकता के साथ ही बेहतर सामंजस्य के लिये प्रत्येक मंडल में कार्यालय आवश्यक है। इस अवसर पर अशोक, कुंदन, पप्पू जी, शैलेंद्र नारायण श्रीवास्तव, हिमांशु शेखर, ममता पांडेय, प्रियंका सिन्हा, राजू चौरसिया, अर्जुन महतो, मदन पंडित, शैलेंद्र यादव इत्यादि उपस्थित थे।