बिहार

भगवद प्राप्ति का सुगम साधन राधा नाम संकीर्तन : राधिका गोस्वामी

पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) भगवद प्राप्ति का सबसे सुगम साधन राधा नाम सकीर्तन होता है। यह कलयुग में परम सुखदायी है । राधा नाम संकीर्तन हर घर में होना चाहिए । इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मक ऊर्जा में बदल जाती है। उक्त बातें वृन्दावन ( गोवर्धन) से आई गुरु माँ राधिका गोस्वामी ने कही। सनातन धर्म परिवार की ओर से लल्लू बाबू का कूंचा स्थित श्री राधावल्लभ मंदिर में हर घर में राधा नाम संकीर्तन की योजना के विधिवत शुरुआत के अवसर पर उन्होंने कहा कि जब घर घर में राधा नाम का मंत्र गूंजेगा तब सभी स्वतः समाप्त हो जायेगी, इसका प्रयोग करके तो देखें।

राधावल्लभचार्य श्री बृजेश गोस्वामी ने कहा कि राधा कृष्ण की आह्लाद शक्ति है। ईश्वर एक है । उन्हीं का ही अनेक रूप है। भगवान श्री कृष्ण षोडस कला से परिपूर्ण है। श्री राम 12 कला से पूर्ण है। एक साधे सब सधे, सब साधे सब जाय। अतः एक निष्ठ होकर भगवान के प्रति समर्पित होना चाहिये। राधिका जी के श्री राधावल्लभ-श्रीहरिवंश, राधे -राधे, हरि बोल, हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण- कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम, राम- राम हरे हरे के महामंत्र के साथ भजनों से वातावरण गुंजायमान हो गया। आयोजन की शरुआत गुर वंदना व बधाई गान से हुई। वहीं लोगों ने अभक्ष्य व तामसी चीज का त्याग करने का संकल्प भी लिया । मंच संचालन डॉ. सरिता रोहतगी व धन्यवाद ज्ञापन शम्मी रोहतगी ने किया।

Advertisements
Ad 1

इस मौके पर राकेश कपूर, प्रेम कुमार अग्रज, एडवोकेट धीरज सहगल, पत्रकार रविकांत शुक्ला, रमाकांत वर्मा, ओम प्रकाश अग्रवाल, बी. एन. कपूर, डॉ अर्चना रोहतगी, राधा रोहतगी, कमल अग्रवाल, पिंटू यादव, प्रहलाद अग्रहरी, विनय कुमार बिट्टू, मंजू सिन्हा, शैलेश रोहतगी, शीला रोहतगी, उमा अग्रवाल, आरती रोहतगी, केशव अग्रवाल, कमला जायसवाल सक्रिय थे।

Related posts

जल- जीवन-हरियाली अभियान के तहत ‘जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर नए जलस्त्रोतों का सृजन कार्यक्रम का मंत्री ने किया उद्घाटन

पटना शहरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन, अतिक्रमण उन्मूलन अभियान तथा परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं जाम-मुक्त बनाने हेतु बैठक हुई

नम आंखों से दी गई मां सरस्वती को विदाई, किया गया प्रतिमा का विसर्जन

error: