पूर्णिया, (न्यूज क्राइम 24) जिले के सभी प्रखंडों में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्लूसी) पर संचालित विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए पदस्थापित सीएचओ के साथ जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक के पहले सत्र में जिले के निर्धारित एचडब्लूसी के 52 सीएचओ द्वारा भाग लिया गया। बैठक में सभी अधिकारियों को समुदाय स्तर पर संचालित स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्रों में उपस्थित मरीजों को सभी प्रकार के चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया।
इसके साथ -साथ सभी रिपोर्ट सम्बंधित प्रखंड में समय से रिपोर्ट करने की भी जानकारी दी गई। बैठक में सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी, जिला गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुभाष सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन, आरपीएम कैशर इकबाल, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, डीएएम पंकज कुमार, डीएमएनई आलोक कुमार, डीसीक्यूओ डॉ अनिल कुमार सिंह, यूपीएचसी कंसल्टेंट मो. दिलनवाज, डीपीसी डॉ सुधांशु शेखर के साथ सभी एचडब्लूसी के सीएचओ और सहयोगी पार्टनर में शामिल पिरामल, यूनिसेफ, जापाइगो और क्लिंटन हेल्थ के समन्यवक उपस्थित रहे।
समुदाय स्तर पर मरीजों की जांच कर नियमित रिपोर्ट तैयार करने का दिया निर्देश :
आयोजित बैठक में सभी सीएचओ को निर्देश देते हुए सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि समुदाय स्तर पर उपस्थित मरीजों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती है उसका संयोजन एचडब्लूसी में कार्यरत सीएचओ की अहम भूमिका होती है। उसमें एचडब्लूसी में संचालित ओपीडी सुविधा, टेलीकंस्लटेंसी, गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की नियमित टीकाकरण, अनमोल कार्यक्रम का क्रियान्वयन सीएचओ द्वारा किया जाता है। इसके साथ साथ समुदाय स्तर पर कार्यरत विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की दैनिक रिपोर्ट, साप्ताहिक रिपोर्ट, मासिक रिपोर्ट, एचडब्लूसी के अंतर्गत समुदाय में कार्यरत एएनएम द्वारा किये जा रहे कार्यक्रम का क्रियान्वयन, संबंधित कार्यक्रम की रिपोर्टिंग, एएनएम की उपस्थिति, एएनएम का अवकाश संबंधित सभी गतिविधियों से संबंधित रिपोर्ट समय से प्रखंड में उपलब्ध कराया जाना आवश्यक होता है।
समुदाय स्तर पर आयोजित चिकित्सकीय सहायता के बेहतर क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सीएचओ के साथ त्रैमासिक बैठक आयोजित कर संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक के माध्यम से सभी सीएचओ को समुदाय लेवल पर विभिन्न स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के आवश्यक निर्देश दिया गया है। इसके साथ साथ समुदाय स्तर पर चिन्हित गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों, जटिल गर्भवती महिलाओं और इमरजेंसी मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सहायता के लिए प्रखंड या जिला अस्पताल में रेफर करने का भी निर्देश दिया गया।
इससे सभी मरीजों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिलाते हुए उन्हें स्वस्थ रखने में आवश्यक सहयोग उपलब्ध हो सकेगा और लोग स्वस्थ रहेंगे। एचएमएसआई पोर्टल पर रिपोर्ट करने के लिए सभी सीएचओ को डीएमएनई आलोक कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ साथ अनमोल कार्यक्रम के लिए यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि राजकुमार द्वारा भी सभी सीएचओ को जानकारी दी गई।
टेलीकंस्लटेंसी के माध्यम से ज्यादा मरीजों के इलाज मिला निर्देश :
आयोजित बैठक में सभी सीएचओ को टेलीकंस्लटेंसी के माध्यम से समुदाय स्तर पर सामान्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का इलाज विशेष रूप से करने की जानकारी दी गई। जिला कार्यक्रम समन्यवक (डीपीसी) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि टेलीकंस्लटेंसी के माध्यम से समान्य बीमारी से ग्रसित मरीजों को ऑनलाइन माध्यम से प्रखंड के योग्य चिकित्सकों को दिखाते हुए मरीजों को आवश्यक दवाई उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में स्पोक्स और हब्स संचालित किए जा रहे हैं। स्पोक्स के माध्यम से समुदाय स्तर पर उपस्थित मरीजों को हब्स में बैठे चिकित्सकों को दिखाया जाता है।
उसके बाद चिकित्सक के परामर्श के बाद मरीजों को संबंधित दवाई उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा भी स्वास्थ्य विभाग को टेलीकंस्लटेंसी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मरीजों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने का आवश्यक निर्देश दिया गया है। सभी सीएचओ को इसमें विशेष फोकस करते हुए टेलीकंस्लटेंसी में सेंटर खाली नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ साथ आमलोगों को टेलीकंस्लटेंसी के लिए जागरूक करते हुए आसानी से इलाज सुविधा का लाभ उठाने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।
सभी सीएचओ को लैपटॉप खरीदकर समय से रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश :
आयोजित बैठक में सभी सीएचओ को लैपटॉप खरीदकर उसके माध्यम से सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का रिपोर्ट समय से रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि सभी सीएचओ को अपने स्तर से लैपटॉप खरीद कर संबंधित घोषणा पत्र और बिल रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा संबंधित रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य समिति को भेज दिया जाएगा। घोषणापत्र और बिल के रिपोर्ट करने के बाद राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा संबंधित सीएचओ को उनके खाते में ही संबंधित बिल का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए सभी सीएचओ को पत्र के माध्यम से भी सूचना प्रदान किया गया है जिसे समय पर क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया गया है।
समुदाय स्तर पर गठित होगा जन आरोग्य समिति :
समीक्षात्मक बैठक में सभी सीएचओ को समुदाय स्तर पर जन आरोग्य समिति के शत -प्रतिशत गठन करने का भी निर्देश दिया गया है। जन आरोग्य समिति में समुदाय स्तर के मुखिया, प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी और स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी द्वारा अस्पताल के माध्यम से मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जांच कर स्वास्थ्य विभाग को संबंधित जानकारी की सूचना दी जाएगी।