उत्तरप्रदेश

बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर बलिया में भी जनाक्रोश

बलिया, संजय कुमार तिवारी। बांग्ला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर एक तरफ हर जगह विरोध चल रहा है। तो बलिया में जनाक्रोश देखा गया।कलेक्ट्रेट पहुंच कर लोगों ने डीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।वहीं पूर्व मंत्री नारद राय ने तलवार लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे और कार्यालय से बिकलने के बाद तलवार को लहराते हुए अपना विरोध जताया।

बांग्ला देश की चर्चा पूरे देश में जोरों पर है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बांग्ला देश में हो रहे अत्याचार पर प्रधानमंत्री को हस्तक्षेप करने को कहा है और वहां के भारतीयों को पुनर्वास देने की बात ममता बनर्जी ने कही है। ऐसे में बलिया में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। शहर स्थित रामलीला मैदान में हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होकर सभा किए।उसके बाद जुलूस के रूप में एक साथ होकर शहर भ्रमण करते हुए ,जिलाधिकारी कार्यालय लोग पहुंच गए। तथा महामहिम राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।

Advertisements
Ad 2

ज्ञापन में जिक्र किया गया है कि बांग्ला देश में हिंदुओं ,अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टर पंथियों द्वारा हत्या,हमले, लूट,आगजनी, महिलाओं पर हो रहे हिंसा,दमन,एवं भीषण अत्याचार संपूर्ण हिंदू समाज के लिए अत्यंत पीड़ादायक,चिंताजनक है।वर्तमान की बांग्ला देश सरकार,अन्य एजेंसियां केवल मूकदर्शक बनी हुई हैं।शांति पूर्ण प्रदर्शन में हिंदुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्णदास को वहां की वर्तमान सरकार ने कारावास भेजने का काम किया है, जो अन्यायपूर्ण है।

Related posts

नहरों की सफाई पर सिंचाई विभाग मौन

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर लाखो लोगो ने लगाई आस्था की डुबकी

वार्षिक खेल प्रतियोगिता बच्चों को समर्पित किया