बिहार

आरपीएम कॉलेज में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन, प्राचार्या ने कहा- जल्द होगा पूरा काम

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): चौक शिकारपुर स्थित आरपीएम कॉलेज में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे कॉलेज की प्राचार्या प्रो० सीता सिन्हा ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया की कॉलेज में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों का नितांत आभाव है, जिसके कारण विकास कार्यो में अनेक बाधाएँ आ रही हैं। कॉलेज में संसाधनों का भी आभाव है सबसे बड़ी समस्या भवन को लेकर आ रही है।

पटना पूर्वी क्षेत्र के लिए हर्ष कि बात है की इसी सत्र से BBA एवं B. Libs. की पढाई आरंभ हो रही है, नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। एक और पाठयक्रम सुरक्षा प्रबंधन का भी प्रस्ताव भेजा गया है। विद्यालय से स्वीकृति तो मिल चुकी है, राज भवन से अनुमति मिल जाने की संभावना है। कॉलेज का एनएएसी से प्रत्यायन भी हमारी प्राधमिकता मे है इस क्षेत्र में बहुत सारा कार्य हुआ है जो शेष है, पूरा करने के लिए जोर-शोर से लगे हुए है। समय समय पर छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक कार्यक्रम भी नियमित रूप से कराये जा रहे है।

Advertisements
Ad 1

नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी से भी इस क्षेत्र की छात्राए लाभान्वित हो रही है। महाविधालय में शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी भी कॉलेज के विकास में अपना भरपूर योगदान दे रहे है, संख्या कम होने के बाबजूद अतिरिक्त श्रम कर रहे है। मीडिया प्रभारी डॉ० अंजु जैन ने प्रेस प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सहयोग की अपेक्षा की। अवसर पर डॉ. नीलम (बर्सर ), NAAC CO-ORDINATOR डॉ. रजिया नसरीन तथा पूर्व प्रभारी प्राचार्या प्रो ० ( डॉ. ) शिवचंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

error: