तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): वीरवार को दसूहा विधायक अरुण डोगरा की पत्नी मीनाक्षी डोगरा ने क्षेत्र की दो दर्जन के करीब ग्रामीण पंचायतो के विभिन्न तरह के विकासात्मक कार्य के लिए 90 लाख के चैक सरपंचो को भेंट किए गए।इस दौरान विधायक की पत्नी मीनाक्षी डोगरा ने कहा कि पुरे विधानसभा क्षेत्र दसुहा के अंतर्गत पडते हर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र का विना किसी भेद भाव से सम्मानजनक विकास करने के गांवो के सरपंचो को पंजाब सरकार से आ रही विभिन्न योजनानुसार आ रही वित्तीय सहायता की राशि दी जा रही है।उन्होने यह भी बताया है कि कंडी क्षेत्र के किसानो की भुमि मे बोई गई फसल को बचाने के लिए काटे दार तार को लगाने के लिए 2.5 करोड़ की पंजाब सरकार ने वन बिभाग को भेज दी गई है।
previous post