ताजा खबरेंमनोरंजन

पूनम पांडेय का 32 की उम्र में निधन

मुंबई, न्यूज़ क्राइम 24। विवादों में रहने वाली पूनम पांडे की मौत की खबर आ रही हैं. पूनम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्ट्रेस की मौत की खबर शेयर की गई है. वहीं पूनम की अचानक मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। वह 32 वर्ष की थी। ये भी बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने होमटाउन कानपुर में आखिरी सांस ली। पूनम पांडे की मैनेजर ने सोशल मीडिया पर खबर की पुष्टि करते हुए लिखा कि ”आज की सुबह हमारे लिए कठिन है। आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है।आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है। हर जीवित रूप जो कभी भी उनके संपर्क में आया, उसे शुद्ध प्रेम और दयालुता मिली। पोस्ट में लिखा है, ”दुख की इस घड़ी में, हम गोपनीयता का अनुरोध करेंगे, जबकि हमने जो कुछ भी साझा किया है उसके लिए हम उसे प्यार से याद करते हैं।” 

पूनम पांडे कौन थी?

Advertisements
Ad 1

पूनम पांडे एक बेहद फेमस मॉडल थीं. उनकी लोकप्रियता तब आसमान छू गई जब उन्होंने 2011 क्रिकेट विश्व कप फाइनल से पहले एक वीडियो मैसेज में वादा किया था कि अगर भारत फाइनल मैच जीतता है तो वह कपड़े उतार देंगी. अपने इस दावे के साथ, वह पहली बार विवादों में आई थीं. वर्क फ्रंट की बात करें तो पूनम पांडे को आखिरी बार  कंगना रनौत के रियलिटी शो में देखा गया था।

Related posts

रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया सीएम बनाया गया

10 मिनट में राहत : बिहटा में लंबे जाम से लोगों को एसआई ने दिलाई निजात

News Crime 24 Desk

पटनासिटी : श्राद्ध कर्म में चली गोली, हलवाई की मौत

News Crime 24 Desk
error: