बिहार

राम जानकी ठाकुरवाड़ी के जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर घूरना पुलिस ने घर पर चस्पा नोटिस

अररिया, रंजीत ठाकुर। घूरना ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार पासवान के मौजूदगी में मंगलवार को अतिक्रमण किए घर पर पुलिस ने चस्पा पर्चा। ओपी अंतर्गत पथराहा पंचायत में एसएसबी कैंप पथराहा के समीप राम जानकी ठाकुरवाड़ी मंदिर के भूमि पर अबुजार मियां पिता अख्तर मिंया ने खाता-109 खेसरा-1653 रकवा-14 डिसमिल तथा सगिजान मियां पिता प्यारे मियां के द्वारा खाता-109 खेसरा-1652 रकवा 11 डिसमिल कब्जा कर घर बना लिया है। जिसको लेकर अंचल पदाधिकारी नरपतगंज उत्तम राहुल ने एक सप्ताह में मंदिर की भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस निर्गत किया जिसे घूरना ओपी अध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ उक्त व्यक्ति को नोटिस तामिल कराने पहुंचे तो उक्त व्यक्ति ने लेने से इनकार कर दिया।

Advertisements
Ad 2

थाना अध्यक्ष ने बताए कि मौके पर उपस्थित अख्तर मियां के मौजूदगी में दोनों व्यक्ति के घर पर नोटिस चस्पा दिया गया है। बताते चलें कि राम जानकी ठाकुर बाड़ी मंदिर फुलकाहा के कुल 16 एकड़ 65 डिसमिल भूमि पर बरसों से एक ही परिवार के लोगों द्वारा कब्जा जमाये हुए थे जिसको न्यायालय के आदेशानुसार अंचल पदाधिकारी नरपतगंज के निर्देश पर दिनांक 22 अगस्त 2023 को दंडाधिकारी नियुक्त कर अतिक्रमित भूमि का सीमांकन कराते हुए मंदिर कमिटी एवं महंत के हवाले किया गया जिसमें 25 डिसमिल भूमि पर अबुजार मियां और सगिजान मियां का घर बना हुआ है जिसको सीमांकन के दौरान दंडाधिकारी ने तीन दिनों के अंदर हटाने का निर्देश दिया था। परंतु पदाधिकारी के निर्देश के बावजूद भी अतिक्रमणकारियों ने मंदिर की भूमि से घर को नहीं हटाया है।

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन