पटना, न्यूज क्राइम 24। रेल पुलिस पटना द्वारा अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश पर “ऑपरेशन क्लीन” के तहत मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के विरूद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को रेल पी०पी० अध्यक्ष, डिहरी के द्वारा दल-बल के साथ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां डिहरी रेलवे स्टेशन पर यात्री अजीत कुमार चौधरी से अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा 1900/-रूपया साजिस के तहत ठगी कर भागने की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भाग रहे दो व्यक्ति को रेलव यार्ड के पूरब से पकड़ा गया हैं।
नाम-पता पूछे जाने पर उनके द्वारा अपना नाम विंध्याचल डोम एवं बिंदा डोम बताया गया। पकड़े गये अभियुक्त का ज़ब तलाशी ली गई तो, उसके पास से 02 कीपैड मोबाईल, कागज का गड्डी जिसके उपर 50-50 रूपये का नोट था एवं वादी से ठगी किया हुआ 1900 रूपया भी बरामद किया गया। इसके साथ ही ठगी का शिकार हुए वादी के द्वारा भी इसी प्रकार का 01 गड्डी दिया गया। पूछ-ताछ करने पर दोनो अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि कागज का गड्डी के उपर एवं नीचे असली नोट रखकर रबड़ लगाकर गड्डी तैयार करते है एवं यात्रियों को गड्डी का प्रलोभन देकर उनसे ठगी करने का कार्य करते है। इस कार्य में अन्य साथी भी शामिल है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुटी हैं।