रांची: पतरातू घाटी में लूटपाट के लिए जुटे चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन पिस्टल, चार गोलियां, गांजा, कोरेक्स सीरप सहित अन्य नशा का सामान बरामद किया गया है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा किया है.
उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि तीन से चार अपराधी घाटी में लूटपाट के लिए प्लान बना रहे हैं। इस सूचना पर ग्रामीण एसपी के निर्देश पर पिठोरिया थाने के दारोगा विनय यादव के नेतृत्व में एक टीम छापेमारी के लिए पहुंची। पुलिस को देखकर सभी अपराधी भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर सभी को दबोचा। पकड़े जाने के बाद पुलिस को बताया कि वे पिठोरिया घाटी में लूटपाट की योजना बना रहे थे.
पुलिस हथियार तस्करों के बारे में पता लगा रही है-
गिरफ्तार पिठोरिया थाना क्षेत्र के कोकदोरा निवासी अब्दुल रहमान पिता सकूर अंसारी, बालू गांव निवासी जुल्फान अंसारी पिता नसरुदीन अंसारी, सदकनादु गांव निवासी खुर्शीद अंसारी और कांके थाना क्षेत्र के पतराटोली गांव निवासी तौहीद अंसारी उर्फ गुड्डू पिता स्व. नबीजान अंसारी शामिल हैं. बरामद हुए एक रिवाल्वर, दो देशी कट्टा, चार गोलियां, चार बोतल कोडीन फास्फेट, गांजा एक पैकेट, सिगरेट, गुटखा, चार मोबाइल.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल डीएसपी नीरज कुमार, इंस्पेक्टर असीत कुमार मोदी, थानेदार मिसिल सोरेन, सबइंस्पेक्टर विनय कुमार यादव, अखिलेश कुमार ठाकुर, सुधांशु कुमार, नीरज कुमार, पारस मणि, दुर्गेश कुमार, संतोष महतो, हवलदार प्रमोद तिवारी, सिपाही सनील मुंडा, पाही उरांव, रमण कुमार राम, सुशीला मुर्मू सहित अन्य शामिल थे।