बिहार

पुलिस ने एक महिला किन्नर समेत छह अभियुक्त को गिरफ्तार किया

पटना सिटी, न्यूज क्राइम 24। अगमकुआ थाना क्षेत्र के अलग- अलग इलाके का,जहां पुलिस ने एक महिला किन्नर समेत छह अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पटना सिटी ए एस पी ने बताया की “”पहला मामला”” है, फोर व्हीलर सवार लुटेरा गिरोह का,जो मौर्निग वॉक करने वाली महिला के गले से सोने के चैन ,पर्स और मोबाइल छीन कर फोर व्हीलर गाड़ी से फरार हो जाते है। जिसकी शिकायत लगातार मिल रही थी। इसे देखते हुये पुलिस की टीम गठित की गई। जो वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए सुबह में एक संदिग्ध फोर व्हीलर गाड़ी की तलाशी ली ।

Advertisements
Ad 1

जिसमे एक महिला किन्नर और चार लुटेरा को एक पिस्टल , 5 जिंदा कारतूस, फाइबर स्टिक , 5 मोबाइल समेत आधा दर्जन फर्जी आधार कार्ड और चोरी के फोर वहीलर गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया। पुलिसिया पुछ ताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया की ये गिरोह सुबह औरंगाबाद से आते है और मौरनिग वाक करने वाली महिलाओ के गहने छीन कर फरार हो जाते है। वही ए एस पी ने “”दूसरा मामला “” का खुलासा करते हुए बताया की छिनतौरी करने वाले बाइक गिरोह है, जो राहगीरों से मोबाइल छीन कर भाग जाते है और छीनी गई मोबाइल को कम कीमत पर दुकानदारो को बेच देते थे। पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य को दो एनोराईड मोबाइल और एक चोरी के लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया है ।जिससे कड़ी पुछ ताछ की जा रही है।

Related posts

तरूणोदय ग्लोबल स्कूल में बच्चों का होली मिलन समारोह

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

error: