पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): मालसलामी थाना क्षेत्र के नगला स्थित आदर्श कालोनी ” से पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। वही एक अन्य अपराधी भागने में सफल रहे। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियो के पास से एक देशी कट्टा ,एक जिंदा कारतूस को बरामद किया है। वही पुलिस ने अपराधी की पहचान पूर्वी नन्द गोला इलाके का रहने वाला सुभाष कुमार, के रूप में किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सुभाष कुमार पूर्व में भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है । फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी से कड़ी पूछताछ करने में जुटी हुई है