पठानकोट(कंवल रंधावा): राज्य में नशे को खत्म करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ताकि युवायों को नशे से दूर रखा जा सके और बड़े पैमाने पर रिकवरी भी की जा रही है लेकिन इसके बावजूद नशा तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर नशे को बेचा जा रहा है
ऐसा ही कुछ पठानकोट में भी देखने को मिला जहां पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग बाहर से आकर पठानकोट में चरस बेचने का काम करते हैं इसके चलते पुलिस द्वारा अबरोल नगर मोड़ पर नाका लगाया गया आरोपियों के आने पर जब उनकी गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में से 180 ग्राम चरस बरामद हुई।
10-10 ग्राम दोनों आरोपियों की जेब से चरस बरामद हुई इसके बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है बताते चलें कि पकड़े गए आरोपियों के ऊपर पहले भी मामले दर्ज हैं ।