बिहार

हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा विश्व हिंदी दिवस पर कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह

वैशाली, (न्यूज़ क्राइम 24) जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष में कवि सम्मेलन सह स्मृति सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्घाटन वैशाली जिला के पूर्व न्यायधीश श्री दिनेश कुमार शर्मा एवं अध्यक्षता वैशाली जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण कुमार ने किया। मंच का संचालन मेदिनी कुमार मेनन एवं धन्यवाद ज्ञापन संगीता राय ने किया। 7 साहित्यकारों को स्मृति सम्मान 2025 विपिन चंद्र पटेल ‘विप्लवी’ को महावीर शर्मा ‘विप्लव’ स्मृति सम्मान, प्रो. रामजी राय को सारंग शास्त्री सम्मान,डॉ सुधांशु कुमार चक्रवर्ती को हरिहर प्रसाद चौधरी नूतन स्मृति सम्मान, विश्वजीत कुमार सिंह को डॉ पारस नाथ सिंह स्मृति सम्मान, पप्पु कुमार सिंह शौवान फारुकी स्मृति सम्मान, विश्वनाथ सिंह को प्रो. उमाकांत वर्मा स्मृति सम्मान एवं क्षितिज प्रकाश को डॉ0 दामोदर प्रसाद स्मृति सम्मान 5 लोगों को हिन्दी साहित्य सेवी सम्मान 2025 गोविंद वल्लभ रमन,अभिषेक कुमार. नागेंद्र मनी.

Advertisements
Ad 1

वीर मणी एवं अभय कुमार सिंह से सम्मानित किया गया।दर्जनों कवियों ने हिंदी दिवस पर अपनी कविताओं का सस्वर पाठ किया और पूर्व न्यायधीश श्री दिनेश कुमार शर्मा ने शानदार गीतों को प्रस्तुति किये।कार्यक्रम में सरस्वति वंदना विवेका चौधरी,स्वागत भाषण अंजू सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन अलका श्री ने दिया। कामता प्रसाद सिंह,संगीता राय,अशोक राय,शंभू शरण मिश्र,हरिविलास राय,डॉ नंदेश्वर प्रसाद सिंह,डॉ शिव बालक राय प्रभाकर ने अपनी अपनी कविताओं को सुनाया और खूब तालियां बटोरी।

Related posts

गौरीचक में भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग का कहर, एक ड्राइवर जिंदा जला

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!

error: