देवघर 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार और झारखंड का दौरा तय है. इस दौरे में प्रधानमंत्री जहां बिहार के विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे. वहीं झारखंड की बाब नगरी देवघर में नवनिर्मित एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करेंगे. इसी दिन यहां से इंडिगो की फ्लाइट यात्रियों को लेकर कोलकाता के लिए उड़ान भी भरेगी. देवघर से कोलकाता के लिए 76 सीटों वाली पहली इंडिगो फ्लाइट रवाना होगी.
आप को बता दे आजादी के बाद जितने भी प्रधानमंत्री बने उनमें से कोई भी अभी-तक बाबा नगरी में बाबा बैद्यनाथ की शरण में नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में बाबा की नगरी पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे नरेंद्र मोदी
झारखंड का यह दूसरा और संथाल परगना का होगा पहला हवाई अड्डा रांची के बाद देवघर झारखंड का दूसरा शहर होगा जहां से अब विमान सेवा का लाभ लोगों को मिलेगा. ऐसे में यह झारखंड का दूसरा और संथाल परगना का पहला हवाई अड्डा होगा 11 जुलाई की शाम दीयों की रौशनी से जगमगा उठेगी बाब नगरी पीएम मोदी के देवघर आगमन से एक दिन पहले 11 जुलाई की शाम बाबा की नगर दीयों की रौशनी से जगमगा उठेगी. इसके लिए गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने शहर के लोगों से अपील की है कि वह प्रधानमंत्री के आगमन से एक दिन पहले अपने घर के बाहर कम से कम एक दीया पीएम के स्वागत में जरूर जलाएं. इसके साथ ही देवघर में एक लाख दीये टावर चौक से वीआईपी चौक तक जलाए जाएंगे.