बिहारराष्ट्रीय

357वां प्रकाशपर्व पर PM नरेंद्र मोदी ने भेजा शुभकामना संदेश

पटना, (न्यूज क्राइम 24) सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी के 357वां प्रकाशपर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। देश-विदेश से सिख-संगत दर्शन करने को पहुंचे और गुरु महाराज जी का आर्शीवाद प्राप्त किया। वहीं बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत कई गणमान्य लोगों ने अपनी हाजरी दरबार मे लगाई। वहीं इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र जारी कर शुभकामनायें संदेश भेजा हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दि शुभकामनायें-

Advertisements
Ad 1

नरेंद्र मोदी जी ने पत्र में लिखा हैं कि साहिब-ए-कमाल श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के 357वें पावन प्रकाश उत्सव की बहुत-बहुत बधाई। इस अवसर पर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब, बिहार में कार्यक्रम के आयोजन के बारे में जानकर प्रसन्नता हुई। भारत भूमि सदियों से आस्था, अध्यात्म व ज्ञान की धरा रही है। यहां जन्म लेने वाले अनेक साधु, संतों व महापुरुषों ने अपने विचारों से समाज को एकता के सूत्र में जोड़ा और सत्य, न्याय, करुणा और परोपकार जैसे गुणों का प्रसार किया। इस कड़ी में, श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी का आदर्श जीवन विश्व भर के लोगों का पथ प्रदर्शन करता है। श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के व्यक्तित्व व कृतित्व के अनेक आयाम थे।

वीरता, त्याग, समर्पण के साथ ही अध्यात्म व ज्ञान के क्षेत्र में उनकी दूरदृष्टि व समाज के कल्याण की प्रबल भावना अद्भुत थी। उन्होंने लोगों को शांति, सद्भावना व समानता की राह पर चलने और अन्याय के विरूद्ध अडिग रहने का संदेश दिया। अपने गुरुओं की इस महान परंपरा और समृद्ध विरासत पर गर्व के भाव के साथ हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। अमृत काल में हम एक भव्य व विकसित भारत के निर्माण की ओर अग्रसर हैं। इस कर्तव्य काल में देशवासियों की एकता, एकजुटता व सामर्थ्य से राष्ट्र उन्नति की नई ऊंचाइयों को छुएगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रकाश उत्सव पर पटना साहिब में हो रहे कार्यक्रम श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के लोक कल्याणकारी विचारों को जन-जन तक पहुंचाते हुए लोगों को देश व समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा देंगे। इस अवसर पर ‘गोबिन्द प्रकाश’ दशमेश अंक पत्रिका के प्रकाशन व प्रबंधन कमिटी से जुड़े लोगों, समूह साध संगतों और देश-दुनिया के सभी श्रद्धालुओं को बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं।

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल

error: