नई दिल्लीराष्ट्रीय

पीएम मोदी का महाअनुष्ठान संपन्न, देखिए राम मंदिर का मनमोहक दृश्य

नई दिल्ली, (न्यूज क्राइम 24) राम भक्तों का करीब 500 साल का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया है. प्रभु श्रीराम अब अयोध्या में विराजमान हो गए हैं. पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजा अर्चना में शामिल हुए. इस मौके पर पीएम के साथ आरएससए प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने राम भक्तों को भी संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे राम आ गए हैं. अब रामलला टेंट में नहीं रहेंगे, बल्कि अब वो एक भव्य मंदिर में रहेंगे. इस मौके पर सीएम योगी ने भी आम जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मंदिर वहीं बना है, जहां इसे बनाने का हमने संकल्प लिया था।

Advertisements
Ad 2

भव्य राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे, वहां से वह सीधे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे। राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए एक्टर रणबीर कपूर, विक्की कौशल, राजकुमार हिरानी, एक्ट्रेस आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, श्रीराम मंदिर परिसर पहुंच गए हैं।

Related posts

नई तकनीकों को भारत में लागू कर, खाद्य प्रसंस्करण सेक्टर को और सुदृढ़ किया जाएगा : चिराग

AICTE और OPPO India ने पूरे देश के कॉलेजों में ‘जनरेशन ग्रीन’ अभियान के अंतर्गत ई-वेस्ट अवेयरनेस कार्यक्रम शुरू किया

आयुर्वेद का चमत्कार नेत्र तर्पण अक्षी तर्पण