बिहार

जल जीवन हरियाली के तहत जदयू द्वारा पौधारोपण

पटनासिटी(आदर्श, न्यूज़ क्राइम 24): जनता दल यूनाइटेड पटना साहिब विधानसभा द्वारा जल जीवन हरियाली योजना के तहत दिनांक 02 अक्टूबर को आदर्श विद्यालय नवाब बहादुर रोड पश्चिम दरवाजा पटना सिटी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न विभूषित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर भव्य जन्मोत्सव कार्यकर्म सह दो 02 दर्जन से ज्यादा औषधियुक्त आम, आंवला, जामुन, कटहल, अमरूद और बैल इत्यादि के फलदार पौधे का पौधारोपण कार्यकर्म जदयू नेता कन्हाई पटेल के नेतृत्व में आयोजित किया गया.

सर्वप्रथम इस कार्यकर्म में मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव जदयू पूनम मेहता जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न विभूषित लाल बहादुर शास्त्री जी के तैलचित्र के आगे दो दीप प्रज्ज्वलित कर गांधीजी और शास्त्री जी को तिलक कर माल्यार्पण की. उसके बाद जदयू के तमाम कार्यकर्तागण, विधालय के अध्यापकगण और नन्हें नन्हें बच्चों ने एक स्वर में रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीता राम , ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सहमति दे भगवान गाकर गांधी पाठ को गाया और सबने मिलकर महात्मा गांधी अमर रहे लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे भारत माता कि जय वंदे मातरम् और जल जीवन हरियाली तभी आएगी खुशहाली के नारे को बुलंद किए.

Advertisements
Ad 2

विद्यालय के प्राचार्य श्याम सुंदर गुप्ता जी ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर माथे पर तिलक लगाकर किया । इस अवसर पर सबको सम्बोधित करते हुए जदयू नेता कन्हाई पटेल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हरे भरे खेत खलिहान और हरियाली देखकर काफी प्रसन्न होते थे और कहते थे हरे भरे है पेड़ जहा धरती का है स्वर्ग वहा । पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश के लोगों को जय जवान जय किसान का नारा दिए. यशस्वी प्रधानमंत्री होते हुए पी एम आवास में खेती बारी करते थे और देश को अन्न संकट से बचाने के लिए उदाहरण पेश कर खुद खेतो में हल चलाते थे. माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने इन महापुरुषों के बताए नीति सिद्धांत पर चलते हुए विकसित बिहार के सपने को साकार कर रहे हैं । इस मौके को यादगार बनाते हुए दो दर्जन से ज्यादा औषधियुक्त फलदार पौधे विद्यालर परिसर में लगाकर महापुरुषों के प्रति कृतज्ञता प्रकट किए और हरियाली का संदेश देते हुए महान कुर्बानी को याद किए. इस अवसर पर कन्हाई पटेल, पूनम मेहता , अधिवक्ता रवि गुप्ता, चिकित्सक राजकुमार चौधरी , शम्भू सैगल, श्याम सुंदर गुप्ता, नीलम गुप्ता , सदफ मिस, सरिता देवी , चक्रवर्ती राजा बाली, पप्पू मेहता, शैलेश कुमार, विपिन कुमार, मन्नू जी , कृष्णा पटेल एवम् श्याम पाठक इत्यादि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related posts

सांसद रविशंकर प्रसाद ने गंगा के बढ़ते जल स्तर का लिया जायजा, जिला प्रशासन को दिया जरूरी निर्देश

मानिकपुर में केंद सरकार के योजना से 155 वृद्धजन को मुफ्त वितरण किया गया व्हीलचेयर

जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ अन्न प्रशासन कार्यक्रम आयोजित