बलिया, संजय कुमार तिवारी यूपी आज देश भर में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जाता है। लेकिन बलिया शहर में तीन दिन से गंदगी का अंबार लगा हुआ है।वहीं बैठक नगर पालिका चेयरमैन करने गए तो आरोप है कि बदतमीजी की गई, सभी आउट सोर्सिंग वाले कर्मचारी हैं, एफआईआर करवाऊंगा। केंद्र हो या यूपी सरकार लगातार सफाई को लेकर जागरूकता अभियान चलाते हैं। लेकिन बलिया शहर की हालत देखकर शायद आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।क्योंकि बलिया में ट्रिपल इंजन की सरकार है जहां तीन दिन से आउट सोर्सिंग के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं।
कारण कि इन्हे तनख्वाह नहीं दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि लायंस ग्रुप को टेंडर है,जिसके माध्यम से सेलरी दी जाती है। चेयरमैन संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाई लाल का कहना है कि बैठक किया गया,इन सब की दुस्साहस देखिए मेरे ही कैंपस में रहकर बदतमीजी की गई। मैं FIR करवाऊंगा।सफाई कर्मी महामंत्री का कहना है कि वेतन को लेकर विवाद हो रहा था।चेयरमैन, ईओ साहब आए थे,दो महीना का वेतन सोमवार को दे रहे हैं।जून,जुलाई,अगस्त सितम्बर का वेतन नहीं मिला है इसलिए सफाई नहीं कर रहे हैं।