फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) पुलिस ने रविवार की देर रात टमटम पड़ाव के पास से पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. फुलवारी शरीफ पुलिस को सुचना मिली की एक युवक पिस्टल के साथ घूम रहा है. जिसके बाद थाना से तुरंत बल को भेज युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.
इस संबंध में फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी सफीर आलम ने बताया की सुचना मिली की युवक पिस्टल के साथ इमारत शरिया के पास घूम रहा है जिसे गिरफ्तार किया गया.इसके पास से 15 पुड़िया स्मैक, 3 पुड़िया गंजा और पिस्टल के साथ 5 गोली बरमाद किया गया है.पकड़ा गया युवक मो. सद्दाम फुलवारी शरीफ खलीलपुरा का रहने वाला है.आगे की कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया.