फुलवारी शरीफ, अजित फुलवारी शरीफ और बेउर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से लगातार चोरी की घटनाएँ बढ़ रही थीं.हर बार चोर सफाई से घरों में घुसकर गहने और नकदी उड़ा ले जाते थे. पुलिस के लिए इन गिरोहों का पता लगाना किसी चुनौती से कम नहीं था.आखिरकार, फुलवारी शरीफ और बेउर थाना पुलिस की सटीक जांच और कड़ी मेहनत रंग लाई.पुलिस ने दो अलग-अलग गैंग का पर्दाफाश कर 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.चोरों के पास से सोने-चांदी के गहने, लाखों रुपये नकद और चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार बरामद हुए. अब पुलिस इन गिरोहों के बाकी फरार साथियों की तलाश में जुटी है.इस सफलता से पटना पुलिस को जहां बड़ी उपलब्धि मिली है, वहीं आम नागरिकों ने भी राहत की सांस ली है.
एसडीपीओ फुलवारी शरीफ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि फुलवारी शरीफ पुलिस ने चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने उनके पास से 150 ग्राम के सोने के जेवरात और ₹2,00000 नगद बरामद किए हैं. पुलिस गिरफ्तार चोर से पूछताछ कर रही है. डीएसपी ने बताया कि 3 जनवरी को फुलवारी शरीफ के वार्ड संख्या 26 फेडरल कॉलोनी में चोरों के गिरोह द्वारा एक घर से भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था
उस मामले में पूर्व में दो चोर शाहरुख उर्फ बादशाह एवं गोलू कुमार को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने उनके पास से 90 ग्राम चांदी के जेवरात और ₹1000 नगद बरामद किए थे. गिरफ्तार चोरों से पूछताछ के बाद चोरों ने अपने अन्य सदस्यों के नाम का खुलासा किया जिसके आधार पर चोर गिरोह के चार अन्य सदस्यों को भी पकड़ लिया गया है. गिरफ्तार चोरो में शिवाला निवासी, दीपक कुमार, अदालत गंज निवासी, विवेक एवं चंद्रदीप कुमार जबकि मेदिनीपुर निवासी प्रशांत गहरोई शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोरों के पास से दो लाख रुपए नगद 150 ग्राम सोने के जेवरात के 14 आइटम बरामद किए गए हैं.उन्होंने बताया कि जिस घर में चोरी हुई थी उनके परिवार के सदस्यों ने बरामद कुछ सामानों की पहचान भी की है. यह चोर गिरोह बंद घर को अपना टारगेट करते थे.रेकी करने के बाद उस घर में घुसकर घर में रखे गए गोदरेज, बक्से से सामान चोरी कर फरार हो जाते थे.
वहीं दूसरी तरफ बेउर थाना क्षेत्र में हुई कई चोरी के मामले में पुलिस टीम अनुसंधान कर रही थी इस क्रम बेऊर थाना में 15 फरवरी को हुई चोरी के मामले में चोर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.यह सभी जक्कनपुर के रहने वाले हैँ. इनके खिलाफ जक्कनपुर थाना में भी चोरी के मामले दर्ज है.गिरफ्तार अभियुक्तों में सन्नी कुमार, राहुल कुमार सोनी,रोहित कुमार, दीपक कुमार उर्फ टमटरी,रौशन कुमार सभी जक्कनपुर थाना अंतर्गत विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैँ.इनके पास से एक केटीएम मोटरसाईकिल(रजि० नं०-BR-01CN-4062),एक लैपटॉप, ताला काटने वाला कटर मशीन,लोहे का पिलास,लोहे का रड़,चार पीस स्मार्ट मोबाईल फोन
4 जोड़ा,चांदी पायल, चांदी का कटोरा,दो जोड़ा चांदी का बिछिया चार पीस चांदी का कसैली, चांदी का पान का पत्ता, चांदी का आठ सिक्का, चांदी की अंगूठी आदि सामग्री बरामद किया गया है.