बिहार

फुलवारी विधायक गोपाल रविदास ने चलाया कोरोना से बचाव का जन जगरुकता अभियान

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): फुलवारी  विधायक गोपाल  रविदास ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना महामारी जागरूक अभियान चलाए । अपने वाहन एवं अतिरिक्त वाहनों से माइक लगा के  लोगों को जागरूक किए । विधायक ने कहा कोरोना महामारी में घर पर ही रहे ।अति आवश्यक कार्य रहे, तभी घर से बाहर निकले , डबल मास्क का इस्तेमाल करें । साथ ही फिजिकल दूरी बनाए रखे। अपने आप को  साफ -सुथरा रखें । साबुन से हाथ धोते रहें ।  उन्होंने फुलवारी  विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्ग, महिला एवं युवाओं से अपील किए की कोरोना महामारी मे टीका अवश्य लगाएं । किसी भ्रम में ना रहे हैं, किसी के बहकावे में ना आए , टीका आवश्यक लगवाए है। टीका लगाने से पहले कोविड-19 जरूर जांच कराएं , जांच कराएं, उसके पश्चात ही टीका लगवाएं । यदि किसी को पहले से कोई बीमारी या किसी प्रकार शरीर में  परेशानी है तो डॉक्टर से सलाह लेकर ही टीका लगवाए.

Advertisements
Ad 2

विधायक ने शनिवार को पुनपुन के बेहरावा, चकिया, पूरैनिया, शेखपुरा, चामुचक, अलावलपुर, जाहिदपुर, पुनपुन बाजार मे प्रचार किया तथा सामुहिक रसोई का पुनपुन निरिक्षण किया. कार्यक्रम मे मुखिया जयपकाश पासवान, अमीर, विजय केवट, राजद नेता पप्पू चन्द्रवंशी आदि शामिल  थे।

Related posts

पाटलीपुत्र में चलाया गया मैं भी केजरीवाल कार्यक्रम

राजद का महिला और दलित विरोधी चाल चरित्र और चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया : डॉ० भट्ट

फुलवारी के शहरी व ग्रामीण इलाकों में राम जन्मोत्सव की धूम