बिहार

फुलकाहा एसएसबी एवं थाना पुलिस ने किया संयुक्त गस्ती

अररिया(रंजीत ठाकुर): फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की देर रात समय करीब 02:10 बजे सीमा पिलर संख्या-188 इंडो नेपाल सीमा के समीप एसएसबी जवानों एवं फुलकाहा थाना पुलिस ने कोशिकापुर गांव से एक देसी पिस्टल व मैगजीन तथा लोडेड देसी कट्टा सही तीन राउंड जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल के साथ बीआर-39एन- 0511 होंडा शाइन बाइक, 5 बोतल शराब के साथ जप्त करने में सफलता पाई है।वहीं जवानों व पुलिस को देख अपराधी मौके से भागने में सफल रहा।
मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी बीओपी फुलकाहा के प्रभारी इंस्पेक्टर करम सिंह के निर्देश पर जवानों ने फुलकाहा थाना एएसआई रविंद्र भारती,होमगार्ड पुलिस श्याम सुंदर यादव, चालक ओमप्रकाश, के साथ संयुक्त रात्रि गस्ती के दौरान सूचना मिली की कोशिकापुर सीमा के पास नेपाल की तरफ से कुछ अपराधी शराब व हथियार लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। सूचना के आधार पर एसएसबी जवान व पुलिस बल ने उक्त स्थान पर पहुंच कर प्रतीक्षा करने लगा, तत्पश्चात कुछ ही देर बाद सीमा पार कर एक बाइक सवार आ रहा था, जैसे ही पुलिस व जवान सीमा सड़क पर पहुंचा कि अपराधी ने गश्ती दल को देखकर अपना बाइक छोड़ नेपाल की तरफ भाग निकला। बाइक का जब तलाशी किया गया तो बाइक से वर्णित उक्त सामान बरामद हुआ, जिसे जप्त कर फुलकाहा कैंप लाया गया जहां कागजी खानापूर्ति के बाद आज मंगलवार को फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया। ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि अपराधी या तो बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था, या फिर तस्करी का बड़ा खेप भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाला था, जिस पर एसएसबी जवान व पुलिस ने पानी फेर दिया। इस अभियान में एसएसबी के तरफ से जवानों को नेतृत्व कर रहे हेड कांस्टेबल मिंटू देवनाथ, कांस्टेबल फूलचंद सरदार, संजीत झा, एवं पुलिस के तरफ से एएसआई रविंदर भारती, होमगार्ड पुलिस श्याम सुंदर यादव, चालक ओमप्रकाश शामिल थे। वहीं फुलकाहा थाना पुलिस ने मामले दर्ज कर आगे की कार्यवाई में जुट गई है।

Advertisements
Ad 1

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

संत गाडगे जी महाराज का विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है : तेजस्वी प्रसाद यादव

error: