अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिला अंतर्गत नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती पंचायत बसमतिया बाजार वार्ड संख्या-03 स्थित बसमतिया थाना से जुगल साह के घर होते हुए वीरपुर जाने वाली सड़क तक बरसात के समय नाली में तब्दील हो जाता है, जिस कारण सड़क जर्जर हो गया है। जलजमाव के कारण लोगों को पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। लोगों का आवागमन पूरी तरह इस रास्ते से बंद हो चुका है, जिस कारण सड़क किनारे बसे दुकानदारों को ग्राहक के इंतजार में सुबह से शाम हो जा रहा है।
समस्या को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी नरपतगंज को इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर कई बार कहा गया, जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार सभी पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के शिकायत पर जांच भी किए हुए हैं। फिर भी ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं होता देख स्थानीय लोगों ने चंदा इकट्ठा कर अपने सहयोग से जलजमाव से निजात पाने के लिए ईट सोलिंग किया है। ग्रामीणों ने आज रोष प्रकट कर प्रदर्शन करते हुए सरकार और पदाधिकारी के प्रति नाराजगी जताते हुए अभिलंब नाला निर्माण करने का गुहार मीडिया के माध्यम से लगाया है। ताकि नाला निर्माण हो जाने से जलजमाव की समस्या से निजात मिल सके। वहीं मौके पर मोहन गुप्ता, पूर्व उप मुखिया मोहम्मद हारून, वार्ड सदस्य शब्बीर आलम, वीर भगत, जय कृष्ण मेहता, प्रदीप मेहता, आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।