बिहारराजनितिक

स्लम में रहने वाले लोगों को मिला ‘आप’ सांसद संजय सिंह का साथ, नीतीश कुमार को लिखा पत्र..

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पटना के गाय घाट उतरी गली, स्लम बस्ती में रह रहे भूमिहीन लोगो को पुनर्वास करने के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि कहा पटना नगर निगम, वार्ड 53 के अंतर्गत गाय घाट उतरी गली, स्लम बस्ती में 68 (आइस) घरों के परिवार विगत 60 से 70 सालो से रह कर अपना जीविका उपार्जन करते आ रहे हैं। बिहार सरकार एवं पटना नगर निगम प्रशासन के दवारा बिजली, पानी, सामुदायिक शौचालय, स्ट्रीट लाइट सड़क जैसी आधारभूत सुविधा भी प्रदान की गई है। जिसमे 33 (तीस) परिवार को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध किया गया है।

बिहार सरकार गायघाट उत्तरी गली, स्लम बस्ती में सालों से रह रहे गरीब, भूमिहीन लोगों को सरकारी भूमि से हटा कर आईटीआई का निर्माण करना चाहती है।

Advertisements
Ad 2

उन्होंने सरकार से अनुरोध है कि गाय घाट उतरी गली, स्लम बस्ती में रह रहे भूमिहीन लोगो को विस्थापित करने से पूर्व बिहार मलीन बस्ती पुनर्वास नीति 2017 के तहत बिहार सरकार के समेकित आवास एवं मलिन बस्ती विकास कार्यक्रम (आईएचएसडीपी) या केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत पुनर्वास कराने की व्यवस्था की जाए।

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रवक्ता बबलु प्रकाश एवं प्रदेश मीडिया समन्वयक राजेश सिन्हा ने संयुक्त रूप से एक विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत गायघाट उत्तरी गली, स्लम बस्ती में सालों से रह रहे गरीब, भूमिहीन लोगों को पुनर्वास कराने की व्यवस्था की जाए।

Related posts

शादी से लौट रहे कार सवार मां बेटे को पीछे से कार में ट्रक ने मारा धक्का

पटनासिटी के स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

नामांकन के दूसरे दिन 50 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा