बिहार

हर्षोहल्लास व सादगी के साथ लोगों ने शारिरिक दूरी बनाए मनाया ईद का पर्व

अररिया(रंजीत ठाकुर): जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र में भाईचारा एवं आपसी सौहार्द का पर्व ईद शुक्रवार 14 मई को हर्षोहल्लास एवं सादगीपूर्ण तरीके के साथ मनाया गया।मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों व ईदगाहों में समाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए नमाज अदा कर लोगों के लिये अल्लाह से अमन चैन की दुआएं मांगी। इस दौरान रमजानुल मुबारक के बाद ईदुल फितर का फर्ज अदा किया गया।इमाम द्वारा खुतबा करने के बाद अल्लाह की इबादत में नमाज अदा किया गया। प्रखंड क्षेत्र के सभी गावों में उत्साह का माहौल बना रहा। वहीं नरपतगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत नवाबगंज के जामा मस्जिद फुलकाहा के इमाम अहमद रजा चिस्ती ने लोगों से कहा कि इस महामारी के समय कोरोना गाईड लाइन का अमल एवं शारिरिक दूरी बनाये रखे।वहीं अहमद रजा ने अल्लाह से दुआ किये की महामारी से देश के तमाम लोगों को निजात मिले एवं देश में फिर से खुशहाली का माहौल कायम हो. इस बर्ष ईद में बच्चे कोरोना महामारी को लेकर खुश नहीं दिखे अपने घरों में रहकर एक दूसरे के बीच खुशियां बांटे घर में ही रहकर नवाज अदा भी किए।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव