बिहार

बकरीद को लेकर फुलवारीशरीफ थाना में शांति समिति की बैठक

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): राजधानी पटना के अति संवेदनशील इलाकों में शुमार फुलवारीशरीफ इलाके में बकरीद का पर्व शांति और प्रभावपूर्ण मोहन में मनाएंगे को लेकर फुलवारी शरीफ थाना में गुरुवार की देर शाम तक शांति समिति की बैठक संपन्न हुई इस दौरान बैठक में शामिल होने पटना के एसडीएम फुलवारी शरीफ एडिशनल एसपी मनिष कुमार सिन्हा बीडियो मुकेश कुमार थानेदार एकरार अहमद समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए।

बकरीद पर्व को लेकर फुलवारी शरीफ थाना में जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के साथ बैठक करते होगे अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि शांति भंग करने वालो पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी । शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों और बकरीद की नमाज के वक्त मस्जिदों व ईदगाह के पास पर्याप्त संख्या में फोर्स उपलब्ध रहेंगे।

Advertisements
Ad 1

इसके साथ ही अधिकारियों की टीम लगातार इलाके में घूम-घूम कर मॉनिटरिंग करेगी। साथ ही साथ सादे लिबास में खुफिया पुलिस अधिकारियों की तैनाती रहेगी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने आगामी बकरीद के पर्व को शांति सौहार्द व आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील किया । वहीं जनप्रतिनिधियों ने एक सुर में प्रशासन से कहा कि पैट्रोलिंग में कमी न हो और संवेदनशील क्षेत्र पर पुलिस व अधिकारी विशेष ध्यान देंगे। थाना अध्यक्ष ने कहा कि कुर्बानी के बाद बचे अवशिष्ट पदार्थों को इधर उधर न फेंके, इस पर विशेष ध्यान दे । साथ ही अगर कोई उन्माद एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश किया तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: