अररिया(रंजीत ठाकुर): मोहर्रम पर्व को लेकर गुरुवार को फुलकाहा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी नरपतगंज चंदन प्रसाद के द्वारा की गई,वहीं बैठक का आयोजन थाना अध्यक्ष नगीना कुमार के द्वारा किया गया । बैठक में थाना क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्र के सभी समुदाय के गणमान्य लोग एवं लाइसेंसी मोहर्रम कमेटी के सदस्य मौजूद थे।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी नरपतगंज ने कहा जुलूस निर्धारित रूट में ही लेकर जाएंगे, अस्त्र शस्त्र का प्रयोग नहीं करेंगे, तथा डीजे भी नहीं बजाएंगे, बिना लाइसेंस के कोई भी कमिटी ताजिया या निशान लेकर घूमने नहीं जाएंगे, अपना करतब को नहीं दिखाएंगे। वहीं थाना अध्यक्ष फुलकाहा नगीना कुमार ने कहा कानून को नहीं मानने वाले एवं अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति को सीधा जेल भेजा जाएगा। थाना अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से कहा अफवाह फैलाने वाले पर नजर बनाए रखें ऐसे लोगों के संबंध में थाना को सूचित करें कार्यवाई की जाएगी।