अररिया(रंजीत ठाकुर): बथनाहा ओपी थाना परिसर में मंगलवार को आगामी बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता बथनाहा थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन ने की। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने भाईचारे एवं सद्भावना पूर्वक पर्व को मनाने की अपील की है।
थानाध्यक्ष ने कहा आपसी भाईचारे सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का अगर कोई असामाजिक तत्व प्रयास किया तो पुलिस प्रशासन ऐसे तत्वों के साथ सख्ती से पेश आएगी। हाल के समय में खास तौर पर सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्त्वों के द्वारा जाति-धर्म के ऊपर टिका-टिप्पणी किया करते है, ऐसे लोगो पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी, मौके पर उपस्थित भंगही पंचायत के मुखिया मनोरंजन मंडल, मो0 नशीर,सज्जाद आलम,शंकर मंडल,साधन यादव, गिरेन्द्र ठाकुर,आनंदी साह, मो0 असलम,मनोज कुमार के अलावा दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण बथनाहा, सोनापुर, श्यामनगर के मौजूद थे।