रांची, (न्यूज़ क्राइम 24) सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची के तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप-2025 में पटना विश्वविद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।
पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीयूष कुमार मिश्रा, रूपेश बी रामचंद्र, मो. तबशीर, पीयूष कुमार और हर्ष वर्धन सहाय ने भाग लिया। टीम के मैनेजर पटना लॉ कॉलेज के सहायक प्रोफेसर सौरभ हैं, जबकि कोच के रूप में पटना विश्वविद्यालय के पूर्व शतरंज खिलाड़ी सह कप्तान चंदन कुमार चंचल टीम का मार्गदर्शन कर रहे हैं।
4-0 से सरला बिरला विश्वविद्यालय को हराया-
चैंपियनशिप के पहले राउंड में पटना विश्वविद्यालय का मुकाबला मेजबान सरला बिरला विश्वविद्यालय से हुआ, जिसमें पटना विश्वविद्यालय की टीम ने 4-0 से शानदार जीत दर्ज की।
दूसरे राउंड में भी दिखाया दमखम
दूसरे राउंड में पटना विश्वविद्यालय का मुकाबला बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय से हुआ, जहां पटना विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने 3.5 अंकों से जीत दर्ज कर अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखा।
ईस्ट जोन में प्रथम स्थान पर पटना विश्वविद्यालय-
दूसरे राउंड के बाद पटना विश्वविद्यालय की टीम ईस्ट जोन में प्रथम स्थान पर काबिज हो गई है। इस ऐतिहासिक जीत पर पटना विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने दी बधाई
पटना विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अनिल कुमार, खेल अध्यक्ष प्रो. सरफरुद्दीन, सचिव डॉ. दीप नारायण और कुलानुशासक प्रो. मनोज कुमार सिन्हा ने टीम को बधाई दी और आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह चैंपियनशिप 4 से 8 फरवरी 2025 तक चलेगी, जिसमें पूर्वी भारत के बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, कोलकाता, मणिपुर, छत्तीसगढ़ सहित 26 विश्वविद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं।