पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप-2025 में पटना विश्वविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता 2 से 5 अप्रैल, 2025 तक मारवाड़ी विश्वविद्यालय, राजकोट (गुजरात) में आयोजित होगी।
पीयूष कुमार मिश्रा रूपेश बी रामचंद्र मो. तबशीर पीयूष कुमार हर्ष वर्धन सहाय टीम मैनेजर: सौरभ (सहायक प्रोफेसर, पटना लॉ कॉलेज) कोच: चंदन कुमार चंचल (पूर्व कप्तान, पटना विश्वविद्यालय शतरंज टीम)
विजेता टीम ने पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह से मुलाकात कर ट्रॉफी भेंट की और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान कुलपति ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा, “पटना विश्वविद्यालय को आप पर गर्व है। आप ऐसे ही अच्छा खेलते रहें और पढ़ाई में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करें।”
कड़ी प्रतिस्पर्धा में जीत-
कोच चंदन कुमार चंचल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, कोलकाता, मणिपुर, छत्तीसगढ़, असम समेत 26 विश्वविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। प्रो. अनिल कुमार (छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष) प्रो. राजकिशोर प्रसाद (प्राचार्य, बी.एन. कॉलेज) डॉ. दीप नारायण (खेल सचिव, पटना विश्वविद्यालय) प्रो. वीरेंद्र कुमार (समन्वयक, आई.क्यू.ए.सी.) पटना विश्वविद्यालय की यह ऐतिहासिक जीत शतरंज के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छूने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब टीम राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।