क्राइमबिहार

पटना पुलिस ने पटनासिटी में लुटकांड का खुलासा किया!

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): पटना पुलिस की टीम ने CCTV फुटेज के आधार पर पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के लल्लू बाबू के कूंचा में हुए 30 लाख रुपए की चोरी का उद्भेदन किया है । जिसमे घटना का अंजाम पीड़ित व्यवसाय मिथलेश जायसवाल के मैसेरे भाई विनोद कुमार उर्फ बालो के द्वारा दिया गया था। इस कांड में शामिल पीड़ित के मौसेरे भाई समेत तीन पुरुष और दो महिला को चोरी के गहने,तीन मोबाइल और 2 लाख 70 हजार रुपया कैस के साथ गिरफ्तार किया है। वही तीन अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

मामला है बीते 26 जनवरी का, जहां चोरों ने रात के सन्नाटे में बंद घर का ताला तोड़कर घर मे दाखिल हुआ और आलमीरा तोड़ कर जेवरात,कीमती सामान और नकद रुपये समेत लगभग 30 लाख रुपये से ऊपर की चोरी कर चलते बने। वही पड़ोसियों द्वारा चोरी की सूचना मिलते ही गृह स्वामी के घर आने पर पहुँचे तो पता चला था कि उसके घर मे चोरो ने चोरी कर ली है।

Advertisements
Ad 2

चोरी की खबर मिलने पर गृह स्वामी अपने घर पहुंचे थे। जहां मेन दरवाजा और कमरे का ताला टूटा हुआ है ,वही कमरे में प्रवेश करने पर आलमीरा और गोदरेज का ताला भी टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा हुआ था। वही गहने और कीमती सामान समेत 30लाख रुपए से ऊपर की चोरी हो गई थी। घटना के समय सभी परिवार किसी शादी समारोह में गए हुए थे। वही चोरी की शिकायत पीड़ित गृह स्वामी ने चौक थाना की पुलिस को दिया था। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे CCTV फुटेज से चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट हुई थी।

Related posts

नालंदा ज्ञान कुंभ में द टीचर्स फ्यूचर मेर्क्स के शिक्षकों को सम्मानित किया गया

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन