क्राइमबिहार

पटनासिटी: घूमघूमकर गली-मोहल्ले में पॉलिथीन, बोनफिक्स, सुलेशन जैसी चीज़ों का नशा कर रहे बच्चे

पटनासिटी(रॉबीन राज, न्यूज़ क्राइम 24): शिक्षा प्राप्त करने की उम्र मे बच्चे शराब व गांजा के साथ अन्य नशा की लत को अपना लिये हैं। खासकर छोटे-छोटे बच्चे जिंदगी की परवाह ना करते हुए पॉलिथीन, बोनफिक्स, सुलेशन जैसी चीजें का सेवन कर रहे हैं।

अगर इनपर नजर पड़ी और इन बच्चों को नशा करने के लिये रोका भी जाए तो वो उस समय छोड़ देंगे, लेकिन ठिक आपके जाने के बाद फिर से नशा का सेवन करेंगे। ऐसा इसलिए क्युकी इसकी लत इतनी लग चुकी हैं की इसके बिना रहना मुश्किल जीना मुश्किल हो जाता हैं। अगर ऐसे नशे पर नियंत्रण ना किया गया तो और भी बच्चे  इसका शिकार होते जाएंगे और एक दिन ऐसा आएगा की हर चौक-चौराहे पर युवा नशे करते देखे जायेंगे।

राजधानी पटना सहित कई अन्य जगहों पर आपको ऐसा देखने को मिलता होगा की छोटे-छोटे बच्चे बोनफिक्स को सूंघ लेते हैं. इन नशों को करने से बच्चे थोड़ी देर तक मानसिक रूप से सुस्त और बेहोशी की सी हालत में रहते हैं. और ऐसे मे वो अपराध की घटना को भी अंजाम देते हैं।

Advertisements
Ad 2

आपको जो तस्वीर हम दिखा रहे हैं वो पटनासिटी के कचौड़ी गली क्षेत्र का हैं. जहां हाथों में नशा के लिए पॉलिथीन और बोनफिक्स, सुलेशन जैसी चीजें दिखाई दे रही है। एक बच्चा पॉलिथीन में बोनफिक्स और सुलेशन डाल कर अपने मुंह और नाक से उसे खिंचते हुए देखा गया। फिर उसके पीछे दो बच्चे और आए और वो भी साथ मे ऐसा करने लगे।

यह एक जगह की बात नहीं हैं। छोटे-बड़े बच्चे हर किसी न किसी दिन गली-मोहल्ले में घूम घूमकर कूड़े मे से पॉलीथिन को निकालके अपना नशा का जुगाड़ करते हैं। ऐसे मे इन बच्चों को नशा करते देख आसपास के भी बच्चे इसका शिकार हो सकते हैं। और वो बच्चे भी इस चीज को खेल-खेल मे चालू कर सेवन करने लगेंगे. तो ऐसे लोगों को रोकने के लिये हर जगह जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए ताकि इसको नियंत्रण किया जा सके।

यह नशा मौत को दे रहा दावत-
 
बोनफिक्स ट्यूब है। इसका इस्तेमाल रबर, प्लास्टिक और शीशा चिपकाने में होता है। बोनफिक्स ट्यूब आसानी से किसी भी जनरल स्टोर्स और स्टेशनरी शॉप पर मिल जाती है। अब तो गांव की छोटी-मोटी किराना दुकानों पर भी यह बिकने लगी है। इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। 20-30 रुपए में यह मिल जाती है। इससे यह बच्चों तक आसानी से पहुंच जाती है। इस कारण बच्चे इसके नशे के आदी होते जा रहे हैं। लोगों की मानें तो इस नशे के आदी बीस रुपए का ट्यूब और पांच रुपए के प्लास्टिक खरीद फुल मजा ले रहे हैं। कहा जाता है कि प्लास्टिक में भर कर बोनफिक्स सुंघने से काफी नशा करता है।

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव