बिहार

पीड़ित परिवार से मिले पप्पू यादव वही दोनो की हत्या पर अफसोस जताया

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): जाम सुप्रीमो पप्पू ने पटना सिटी के दौरा कर मेहंदी गंज इलाके में पहुंचे। जहां मृतक किसान संजीव उर्फ कक्कू और राजेश कुमार के पीड़ित परिवार से मिले। वही दोनो की हत्या पर अफसोस जताया। साथ ही पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए ढाढस बढ़ाया । इस मौके पर पप्पू यादव ने बताया की बिहार में कोई सरकार हो सभी का माफियाओं से संबंध रहा है। पुलिस भी अपराधियों को संरक्षण दे रहे है।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

जिसका सीधा उदाहरण है राजधानी में हो रहे हत्याएं। आज के यूथ स्मैक , सुलेसन,कोरेक्स जैसे नशा का आदि हो गए ,जो पांच हजार रुपए में सूटर बन कर हत्याएं कर रहे है । पप्पू यादव ने पटना SSP से बात कर इस कांड में सामिल लोगो की गिरफ्तार कर SPD ट्रायल चला कर फांसी जैसी सजा की मांग किया है । वही पप्पू यादव ने बताया की SSP का कहना है की इस कांड में सामिल सुटर चिन्हित कर लिया गया है और उनपर कानूनी करवाई की जाएगी।

Related posts

भारत के महान सपूत और सिख समुदाय का केन्द्रीय सरकार ने किया अपमान- राकेश कपूर

जनता दरबार में दो मामलों का हुआ निष्पादन

अवकाश कुमार बने पटना के SSP